{"_id":"69483717fcc64715b20f2509","slug":"police-have-registered-an-fir-in-connection-with-black-marketing-of-urea-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: यूरिया की कालाबाजारी...आगरा में पकड़ा गया था ट्रक, कृषि विभाग ने दर्ज कराई एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: यूरिया की कालाबाजारी...आगरा में पकड़ा गया था ट्रक, कृषि विभाग ने दर्ज कराई एफआईआर
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:36 PM IST
सार
रास्ते में ट्रक से हेराफेरी कर अधिक दामों पर यूरिया बेचने की तैयारी की जा रही थी। कृषि विभाग को सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर जांच की थी।
विज्ञापन
यूरिया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में यूरिया की कालाबाजारी के मामलों को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बमरौली कटारा थाना में उर्वरक निरीक्षक व कृषि विभाग की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।
उर्वरक निरीक्षक गुफरान अहमद की तहरीर पर आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर यूरिया से लदे एक ट्रक शनिवार को पकड़े जाने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। यह ट्रक फतेहाबाद रोड से एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर महल बादशाही गांव के पास रोका गया था।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक में लदा यूरिया अलीगढ़ से कुंडौल ले जाया जाना था, लेकिन रास्ते में इसकी हेराफेरी कर अधिक दामों पर बेचने की तैयारी की जा रही थी। कृषि विभाग को सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
जांच में सरकारी निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया बेचने की कोशिश का खुलासा हुआ। इस मामले में बमरौली कटारा थाने में आगरा के जीवनी मंडी की एक फर्म, सेवला गौरव बमरौली कटारा की एक फर्म, एत्मादपुर मदरा की एक फर्म, ट्रक चालक लाखन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Trending Videos
उर्वरक निरीक्षक गुफरान अहमद की तहरीर पर आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर यूरिया से लदे एक ट्रक शनिवार को पकड़े जाने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। यह ट्रक फतेहाबाद रोड से एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर महल बादशाही गांव के पास रोका गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक में लदा यूरिया अलीगढ़ से कुंडौल ले जाया जाना था, लेकिन रास्ते में इसकी हेराफेरी कर अधिक दामों पर बेचने की तैयारी की जा रही थी। कृषि विभाग को सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
जांच में सरकारी निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया बेचने की कोशिश का खुलासा हुआ। इस मामले में बमरौली कटारा थाने में आगरा के जीवनी मंडी की एक फर्म, सेवला गौरव बमरौली कटारा की एक फर्म, एत्मादपुर मदरा की एक फर्म, ट्रक चालक लाखन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
