{"_id":"68fb00415442e6e0590429b2","slug":"health-worker-body-found-hanging-in-agra-2025-10-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: फंदे पर लटकी मिली स्वास्थ्यकर्मी की लाश...दरवाजा नहीं खुलने पर हुआ शक, खिड़की तोड़कर घुसे पुलिसकर्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फंदे पर लटकी मिली स्वास्थ्यकर्मी की लाश...दरवाजा नहीं खुलने पर हुआ शक, खिड़की तोड़कर घुसे पुलिसकर्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Fri, 24 Oct 2025 10:02 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में स्वास्थ्यकर्मी का शव फंदे पर लटका मिला। कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर मकान मालिक को शक हुआ। पुलिस खिड़की तोड़कर अंदर घुसी तो स्वास्थ्यकर्मी का शव मिला।
death demo
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के रुनकता कस्बे के एक मकान में किराये पर रहने वाले लखनऊ निवासी स्वास्थ्यकर्मी ने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन को जानकारी देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक लखनऊ के कृष्णानगर निवासी नरेंद्र सिंह (45) बिचपुरी के बरारा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैब टेक्नीशियन पद पर कार्यरत थे। वह रुनकता में भूपेंद्र के मकान में किराये पर रहते थे। मकान में नरेंद्र के अलावा और भी किरायेदार रहते हैं।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक लखनऊ के कृष्णानगर निवासी नरेंद्र सिंह (45) बिचपुरी के बरारा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैब टेक्नीशियन पद पर कार्यरत थे। वह रुनकता में भूपेंद्र के मकान में किराये पर रहते थे। मकान में नरेंद्र के अलावा और भी किरायेदार रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मकान मालिक भूपेंद्र ने बताया कि दिवाली पर नरेंद्र के अलावा अन्य किरायेदार घर चले गए थे। बुधवार को वह मकान पर पहुंचे तो गेट अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर भी नहीं खोला। नरेंद्र के सोते होने की सोचकर वह लौट गए। शाम को भी गेट नहीं खुला और फोन भी रिसीव नहीं होने पर उन्हें आशंका हुई।
इस पर उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और गेट खोला तो नरेंद्र पंखे के हुक से फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी सिकंदरा का कहना है कि जांच की जा रही है।
इस पर उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और गेट खोला तो नरेंद्र पंखे के हुक से फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी सिकंदरा का कहना है कि जांच की जा रही है।
