{"_id":"6900532872b2039d5f0bccd7","slug":"kheragarh-tragedy-again-man-dies-as-house-wall-collapses-while-sleeping-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: कुसियापुर गांव में फिर आई आफत, दिवाली से पहले 12 मौतें...अब घर छत की पटिया गिरी; एक व्यक्ति की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: कुसियापुर गांव में फिर आई आफत, दिवाली से पहले 12 मौतें...अब घर छत की पटिया गिरी; एक व्यक्ति की मौत
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 28 Oct 2025 10:53 AM IST
विज्ञापन
सार
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को मलबे से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गिरी दीवार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव कुसियापुर में फिर बड़ा हादसा हो गया। एक घर की छत से जर्जर हुई पटिया गिर गई। मलबे में दबकर घर के अंदर सो रहे व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को मलबे से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गांव कुसियापुर में मंगलवार सुबह तड़के एक मकान की छत की पटिया टूटने से छत गिर पड़ी। हादसे में कमरे में सो रहे युवक की मलबे में दबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मुन्ना लाल 50 पुत्र राम शरण राजपूत अपने घर के कमरे में सो रहे थे। तभी करीब सुबह 5 बजे छत की गार्डर,पटिया अचानक टूट कर उनके ऊपर गिर पड़ी।
छत गिरने की तेज आवाज होने से परिजन दौड़ कर कमरे में पहुंचे और मलबे में दबे घायल मुन्ना लाल को निकाल कर सीएचसी खेरागढ़ ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी मदन सिंह भी पुलिसफोर्स के सहित मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
सीलन से गार्डर में जंग लगने से कमजोर होकर टूटी गार्डर,पटिया
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार से हो रही वर्षा से छत में सीलन हो गई वहीं गार्डर भी जंग लगने कमजोर हो गया था। और जर्जर गार्डर,पटिया चटक कर टूट गई।
बतादें कि कुछ दिन पूर्व ही मूर्ति विसर्जन के दौरान कुसियापुर के 12 नवयुवकों की नदी के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। गांव के लोग अभी बड़े हाड़ी के गम से उबरे भी नहीं थे कि मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में एक और मौत से गांव में मातम छा गया है।वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गांव कुसियापुर में मंगलवार सुबह तड़के एक मकान की छत की पटिया टूटने से छत गिर पड़ी। हादसे में कमरे में सो रहे युवक की मलबे में दबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मुन्ना लाल 50 पुत्र राम शरण राजपूत अपने घर के कमरे में सो रहे थे। तभी करीब सुबह 5 बजे छत की गार्डर,पटिया अचानक टूट कर उनके ऊपर गिर पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
छत गिरने की तेज आवाज होने से परिजन दौड़ कर कमरे में पहुंचे और मलबे में दबे घायल मुन्ना लाल को निकाल कर सीएचसी खेरागढ़ ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी मदन सिंह भी पुलिसफोर्स के सहित मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
सीलन से गार्डर में जंग लगने से कमजोर होकर टूटी गार्डर,पटिया
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार से हो रही वर्षा से छत में सीलन हो गई वहीं गार्डर भी जंग लगने कमजोर हो गया था। और जर्जर गार्डर,पटिया चटक कर टूट गई।
बतादें कि कुछ दिन पूर्व ही मूर्ति विसर्जन के दौरान कुसियापुर के 12 नवयुवकों की नदी के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। गांव के लोग अभी बड़े हाड़ी के गम से उबरे भी नहीं थे कि मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में एक और मौत से गांव में मातम छा गया है।वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को मलबे से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।