{"_id":"690063e9658c9b8f5606d629","slug":"vegetable-prices-drop-as-winter-sets-in-rates-down-by-20-to-50-per-kg-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"सब्जियों के रेट में भारी गिरावट: भिंडी-गोभी 20 से 50 रुपये हुई सस्ती, बैंगन और खीरा का जानें क्या है भाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सब्जियों के रेट में भारी गिरावट: भिंडी-गोभी 20 से 50 रुपये हुई सस्ती, बैंगन और खीरा का जानें क्या है भाव
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 28 Oct 2025 12:04 PM IST
विज्ञापन
सार
मौसम बदलने एवं आवक बढ़ने से सब्जियों की कीमतें घटने लगी हैं। शिमला मिर्च, बैगन, खीरा, गोभी और धनिया के दामों में गिरावट आई है।
सब्जियों के रेट में भारी गिरावट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सर्दी की आहट के साथ ही बाजार में सब्जियां सस्ती होने लगी हैं। त्योहार बाद सब्जियों के दामों में कमी आने से खरीदार ही नहीं बल्कि दुकानदार भी खुश हैं। विक्रेताओं का कहना है कि अधिक पैदावार के कारण दामों में कमी आई है। सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही सब्जियों के दाम और कम होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें - UP: अय्याश प्रोफेसर ने जिस्म ही नहीं...विश्वास भी नोंचा, पीएचडी छात्रा का दर्द; कोर्ट में दर्ज होंगे बयान
बीते करीब एक पखवाड़े से सब्जियों के दामों में गिरावट शुरू हो गई है। सर्दी की आहट के साथ ही कई सब्जियां 15 दिनों में 20 से 50 रुपये तक सस्ती हुईं है। इससे ग्राहकों को राहत मिली है। शादियों के सीजन में लोगों को इसका फायदा मिलेगा। बाजारों में शिमला मिर्च, बैगन, खीरा, गोभी, भिंड़ी और धनिया के दाम कम हुए हैं, हालांकि परमल, तोरई, नींबू और अदरक के भाव बढ़ गए हैं।
ये भी पढ़ें - Agra: कुसियापुर गांव में फिर आई आफत, दिवाली से पहले 12 मौतें...अब घर छत की पटिया गिरी; एक व्यक्ति की मौत
शहर के लेनगंज स्थित सब्जी मंडी के दुकानदार कुलदीप शाक्य ने बताया कि पिछले 10 से 15 दिनों के अंदर कई सब्जियों के दाम कम हुए हैं। अधिक पैदावार और मौसम में ठंडक के चलते सब्जियां सस्ती हो रही हैं। हालांकि परमल, तोरई, नींबू और अदरक के दामों में कमी नहीं आई है। दुकानदार कहते हैं कि आगामी दिनों मे भाव और कम होने की उम्मीद है।
सब्जी और उसके दाम प्रति किलो में
ये भी पढ़ें - पिता की हत्या में नया अपडेट: यमुना में नहीं मिली लाश...बाप के कत्ल के बाद बेटे ने रची ऐसी साजिश, पुलिस हैरान
ये भी पढ़ें - UP: अय्याश प्रोफेसर ने जिस्म ही नहीं...विश्वास भी नोंचा, पीएचडी छात्रा का दर्द; कोर्ट में दर्ज होंगे बयान
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते करीब एक पखवाड़े से सब्जियों के दामों में गिरावट शुरू हो गई है। सर्दी की आहट के साथ ही कई सब्जियां 15 दिनों में 20 से 50 रुपये तक सस्ती हुईं है। इससे ग्राहकों को राहत मिली है। शादियों के सीजन में लोगों को इसका फायदा मिलेगा। बाजारों में शिमला मिर्च, बैगन, खीरा, गोभी, भिंड़ी और धनिया के दाम कम हुए हैं, हालांकि परमल, तोरई, नींबू और अदरक के भाव बढ़ गए हैं।
ये भी पढ़ें - Agra: कुसियापुर गांव में फिर आई आफत, दिवाली से पहले 12 मौतें...अब घर छत की पटिया गिरी; एक व्यक्ति की मौत
शहर के लेनगंज स्थित सब्जी मंडी के दुकानदार कुलदीप शाक्य ने बताया कि पिछले 10 से 15 दिनों के अंदर कई सब्जियों के दाम कम हुए हैं। अधिक पैदावार और मौसम में ठंडक के चलते सब्जियां सस्ती हो रही हैं। हालांकि परमल, तोरई, नींबू और अदरक के दामों में कमी नहीं आई है। दुकानदार कहते हैं कि आगामी दिनों मे भाव और कम होने की उम्मीद है।
सब्जी और उसके दाम प्रति किलो में
| सब्जी | पहले | अब |
| शिमला मिर्च | 120 रुपये | 80 रुपये |
| बैंगन | 60 रुपये | 40 रुपये |
| खीरा | 40 रुपये | 30 रुपये |
| गोभी | 120 रुपये | 70 रुपये |
| भिंडी | 40 रुपये | 60 रुपये |
| धनियां | 300 रुपये | 100 रुपये |
ये भी पढ़ें - पिता की हत्या में नया अपडेट: यमुना में नहीं मिली लाश...बाप के कत्ल के बाद बेटे ने रची ऐसी साजिश, पुलिस हैरान