सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Lok Sabha Elections 2024: BSP supremo Mayawati public meeting live in Kothi Meena Bazaar agra

UP: मायावती का पीएम मोदी पर सीधा सियासी वार, बोलीं- अपनी जेब से नहीं दिया गरीबों को फ्री में राशन

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 04 May 2024 02:04 PM IST
सार

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा पहुंच चुकी हैं। वे कोठी मीना बाजार मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी। 

विज्ञापन
Lok Sabha Elections 2024: BSP supremo Mayawati public meeting live in Kothi Meena Bazaar agra
बसपा सुप्रीमो मायावती - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मायावती ने कहा कि बसपा अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। जिनकी भागेदारी है, उन्हें टिकट दी हैं। हमारी पार्टी ने चुनाव में सर्वसमाज को टिकट में उचित भागेदारी दी है। खासकर दलित समाज को दिए हैं। किसी एक बिरादरी को नहीं, बल्कि रिजर्व सीट पर हर एक को दिया है। निकाय चुनाव में वाल्मीकि समाज को टिकट दिया था।  हमने जाटव समाज को आगरा में, सिकरी से ब्राह्मण को टिकट दिया है। गरीबों को दिए जा रहे राशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आपके टैक्स के रुपये से फ्री में थोड़ा सा राशन मिलता है। यह राशन, मोदी या भाजपा की की जेब से नहीं मिलता। इसलिए जब भाजपा और आरएसएस के लोग आएं और नमक का कर्ज याद दिलाएं तो आप उनके बहकावे में न आएं।
Trending Videos


मायावती ने कहा कि ये चुनाव फेयर हुआ और ईवीएम ठीक रही तो इनकी कोई गारंटी जुमलेबाजी काम नहीं आएगी। भाजपा ने अच्छे दिन का जो वादा किया, वह दिखते नहीं। इनका समय चहेते पूंजीपतियों, धन्ना सेठों के लिए लग रहा है। उनके आर्थिक सहयोग से ही संगठन चलता है।  इलेक्ट्रोनिक बॉन्ड से पता चल गया है। किसान बीजेपी सरकार में दुखी हैं। यूपी में चार बार हम सीएम रहे, तब ध्यान रखते थे। किसान को सस्ते साधन दिए। फसल का उचित दाम दिया गया। योगी सरकार और केंद्र सरकार ने कांग्रेस की तरह जातिवादी, सम्प्रदाय वादी सोच से दलित, मुस्लिम, पिछड़ों को हक़ नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब सपा सरकार थी, तब एससीएसटी के लिए प्रमोशन में आरक्षण को खत्म कर दिया था। हमारी पार्टी ने संसद में मुद्दा उठाया तो सपा ने विरोध किया। कांग्रेस और बीजेपी ने संसद में बिल फाड़ दिया। ये बिल पास नहीं होने दिया। आरक्षण को लेकर जो बातें कर रहे हैं, ये दोनों ही विरोधी हैं। दोनों ही आरक्षण प्राइवेट सेक्टर में नहीं ला रहे, क्योंकि इनके पूंजीवादी दोस्त हैं। अल्पसंख्यक की हालत खराब है। केंद्र और राज्य की बीजेपी और आरएसएस की सरकार में मुस्लिम पर हिंदुत्व की आड़ में दुर्व्यवहार हो रहा है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि  देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस को रोकना है, जिनके गलत काम से आप परेशान हैं। विरोधी दल साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल कर सत्ता चाहते हैं। मीडिया, पोल का इस्तेमाल कर रहे हैं। उससे बचकर रहें, गुमराह न हों। हवा हवाई घोषणापत्र पर ध्यान नहीं देना, ये अमल में नहीं लाते हैं, विश्वास उठ गया है, इसीलिए हम घोषणा पत्र नहीं बनाते, काम करके दिखाते हैं। हमारी चार बार सरकार बनी। बिना किसी घोषणा के हमने ऐसे काम किए, जो दूसरी पार्टी अब कर रही हैं। हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका दें तो काम करके दिखाएंगे। यूपी की तरह विकास करके दिखाएंगे। केंद्र सरकार गरीबों को राशन दे रही है, उससे भला नहीं होगा।





 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed