{"_id":"6611f7844ec6e178170f08c4","slug":"lok-sabha-elections-2024-mayawati-coming-to-kothi-meena-market-of-agra-on-this-date-2024-04-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोकसभा चुनाव 2024: आगरा के कोठी मीना बाजार में इस तारीख को आ रहीं मायावती, उनसे पहले आएंगे आकाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोकसभा चुनाव 2024: आगरा के कोठी मीना बाजार में इस तारीख को आ रहीं मायावती, उनसे पहले आएंगे आकाश
अमर उजाला न्यूज नेवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sun, 07 Apr 2024 07:02 AM IST
सार
आगरा में चक्कीपाट बुद्ध विहार पर बसपा कॉर्डिनेटर आकाश आनंद की सभा होगी। वे 11 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं। इसके बाद चार मई को बसपा सुप्रीमो मायावती आगरा आएंगी। उनकी जनसभा कोठी मीना बाजार में होगी।
विज्ञापन
मायावती व आकाश आनंद।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में लोकसभा चुनाव में अभी तक गली मुहल्लों में जनसंपर्क कर रही बसपा अगले सप्ताह से सभा और रैली करेगी। नामांकन शुरू होने से एक दिन पहले बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद चक्कीपाट के बुद्ध विहार पर चुनावी सभा करेंगे, वहीं चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले बसपा अध्यक्ष मायावती कोठी मीना बाजार मैदान पर चुनावी रैली को संबोधित करने आएंगी।
बहुजन समाज पार्टी अब तक आगरा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है, जबकि तीन चुनावों से उसका वोट प्रतिशत बढ़ रहा है। इस बार पार्टी युवाओं को लुभाने के लिए नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की सभा कराएगी। 11 अप्रैल को चक्कीपाट स्थित बुद्ध विहार पर सभा होगी, जिसमें वह आगरा लोकसभा सीट की प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।
4 मई को आगरा और सीकरी लोकसभा की रैली
बसपा जिलाध्यक्ष विमल वर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल को बुद्ध विहार में होने वाली सभा के लिए अनुमति मिल गई है, जबकि चार मई को बसपा अध्यक्ष की रैली के लिए अनुमति मांगी गई है। कोठी मीना बाजार मैदान पर चार मई को बसपा अध्यक्ष मायावती की रैली होगी, जो आगरा लोकसभा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के लिए होगी। आगरा में मतदान 7 मई को होगा, जिस वजह से 5 मई को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। उससे एक दिन पहले ही बसपा अध्यक्ष रैली करेंगी। अभी तक हर चुनाव में बसपा अध्यक्ष प्रचार खत्म होने से पहले ही रैली करती रही हैं। बसपा ने बूथ स्तर पर बैठकें कर दोनों कार्यक्रमों के लिए भीड़ जुटाने की तैयारियां की हैं।
Trending Videos
बहुजन समाज पार्टी अब तक आगरा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है, जबकि तीन चुनावों से उसका वोट प्रतिशत बढ़ रहा है। इस बार पार्टी युवाओं को लुभाने के लिए नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की सभा कराएगी। 11 अप्रैल को चक्कीपाट स्थित बुद्ध विहार पर सभा होगी, जिसमें वह आगरा लोकसभा सीट की प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
4 मई को आगरा और सीकरी लोकसभा की रैली
बसपा जिलाध्यक्ष विमल वर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल को बुद्ध विहार में होने वाली सभा के लिए अनुमति मिल गई है, जबकि चार मई को बसपा अध्यक्ष की रैली के लिए अनुमति मांगी गई है। कोठी मीना बाजार मैदान पर चार मई को बसपा अध्यक्ष मायावती की रैली होगी, जो आगरा लोकसभा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के लिए होगी। आगरा में मतदान 7 मई को होगा, जिस वजह से 5 मई को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। उससे एक दिन पहले ही बसपा अध्यक्ष रैली करेंगी। अभी तक हर चुनाव में बसपा अध्यक्ष प्रचार खत्म होने से पहले ही रैली करती रही हैं। बसपा ने बूथ स्तर पर बैठकें कर दोनों कार्यक्रमों के लिए भीड़ जुटाने की तैयारियां की हैं।