{"_id":"68cc4a966f519308640d6774","slug":"mainpuri-team-emerged-victorious-in-both-categories-mathura-was-the-runner-up-mainpuri-news-c-174-1-mnp1002-145418-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: दोनों वर्गों में मैनपुरी की टीम बनी बिजेता, मथुरा उपविजेता रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: दोनों वर्गों में मैनपुरी की टीम बनी बिजेता, मथुरा उपविजेता रही
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मैनपुरी। शहर के गंगा सहाय कन्या इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को मंडलीय अंडर-17 और 19 गतका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मैनपुरी और मथुरा की टीमों ने प्रतिभाग किया। बालक और बालिका वर्ग में मैनपुरी की टीम विजेता बनीं, वहीं मथुरा उपविजेता रही।
प्रतियोगिता के अंडर-17 और 19 बालक वर्ग में मैनपुरी की टीम विजेता और मथुरा की टीम उपविजेता रहीं। वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग में मैनपुरी की बालिकाऐं भी अपना दबदबा कायम रखते हुए विजेता बनीं, मथुरा की टीम उपविजेता रही। अंडर-17 बालिका वर्ग के किसी भी टीम ने प्रतिभाग नहीं किया।
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्या शोभा मिश्रा और राजेंद्र सिंह ने किया। निर्णायक की भूमिका गौरव राजपूत, रवि, दीप्ति चौहान, दुर्गेश और गौरी ने निभाई। इस दौरान रवि लाल, रश्मि सिंह, स्वतंत्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार यादव, नारायण, अंशुल आदि मौजूद रहे।
स्टेट प्रतियोगिता के लिए टीमों का ऐलान
प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मंडलीय गतका टीम का चयन किया गया। अंडर-19 बालक वर्ग में मथुरा के अभिषेक और मैनपुरी के अभय ने स्थान बनाया। अंडर-17 वर्ग में पंकज, कुनाल, हिमांशू राज, आदर्श, नैतिक और कुनाल शामिल रहे। अंडर-19 बालिका वर्ग में मैनपुरी की खुशी यादव, मथुरा की मानसी चौधरी, खुशी, तुलसी और शिल्पी ने स्थान बनाया है।

प्रतियोगिता के अंडर-17 और 19 बालक वर्ग में मैनपुरी की टीम विजेता और मथुरा की टीम उपविजेता रहीं। वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग में मैनपुरी की बालिकाऐं भी अपना दबदबा कायम रखते हुए विजेता बनीं, मथुरा की टीम उपविजेता रही। अंडर-17 बालिका वर्ग के किसी भी टीम ने प्रतिभाग नहीं किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्या शोभा मिश्रा और राजेंद्र सिंह ने किया। निर्णायक की भूमिका गौरव राजपूत, रवि, दीप्ति चौहान, दुर्गेश और गौरी ने निभाई। इस दौरान रवि लाल, रश्मि सिंह, स्वतंत्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार यादव, नारायण, अंशुल आदि मौजूद रहे।
स्टेट प्रतियोगिता के लिए टीमों का ऐलान
प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मंडलीय गतका टीम का चयन किया गया। अंडर-19 बालक वर्ग में मथुरा के अभिषेक और मैनपुरी के अभय ने स्थान बनाया। अंडर-17 वर्ग में पंकज, कुनाल, हिमांशू राज, आदर्श, नैतिक और कुनाल शामिल रहे। अंडर-19 बालिका वर्ग में मैनपुरी की खुशी यादव, मथुरा की मानसी चौधरी, खुशी, तुलसी और शिल्पी ने स्थान बनाया है।