{"_id":"68cd0f36b063442f320ea01e","slug":"meri-awaz-suno-agra-news-c-25-1-mbd1042-871819-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: meri awaz suno","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: meri awaz suno
विज्ञापन

विज्ञापन
[18/09, 5:01 pm] Au Prakhar Dixit Agra: वाडा नंबर.,19 ताजगंज में गंगाजल की पा ईप लायन हेतू हाशमी ठेकेदार ने डिकेन्स ईस्टेट 2 की कालोनी की सडक.गोद कर डाल दी पिछले महीने पर पा ईप कनेक्शन.जल निगम ने नही किया और न ही सडक की मरम्मत करवा ई.जीस कारण.कालोनीवासियो को आने जाने की.परेशानीयो का सामना करना पड रहा है आप के समाचार के माध्यम से जल.निगम विभाग से जल्दी सडक तथा पानी सप्लाई का कनेक्शन कालोनी वालो को को दे और सडक की मरम्मत करवाये डिफेन्सस्टे 2 देवरी रोड की सडको की फोटो आप को भेज रहा है
हू सीनीयर सिटीजन 82.yrs सुरजीत सिह मौगिया
[18/09, 5:01 pm] Au Prakhar Dixit Agra: पूरी कालोनी की यह हालत है न को.ई नेत्रदान आभारी रहेगें आपके आभारी रहेगे सुनता है न को ई सभासद अब आपके समाचार का ही सहारा है कालोनी निवासी आपके
[18/09, 9:03 pm] Au Prakhar Dixit Agra: स्ट्रीट लाइट खराब होने के संबंध में
वार्ड नंबर 59 आरके पुरम फेज 2 ताज नगरी फेज 1 फतेहाबाद रोड आगरा में स्ट्रीट लाइट पिछले 6 महीने से खराब है lइसकी शिकायत नगर निगम पार्षद से कई बार की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुईl अंधेरे के कारण कॉलोनी में रात में तथा कुत्ते बच्चों पर आक्रमण कर रहे हैंl जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएI
डॉ ए. के. गौतम
निवासी l
[19/09, 11:46 am] Au Prakhar Dixit Agra: कोलोनी के मुख्य मार्ग पर कूड़ा घर बन गया है।
ठेकेदार का कर्मचारी रोज़ाना सफ़ाई के बाद कूड़े की गाड़ी खड़ी कर जाता है।
जिससे कोलोनी और आसपास के घरों से भी कूड़ा फैंका जाता है।
दिनभर कूत्तों के व्दारा गंदगी फैलाई जा रही है।
सेनेटरी पैड नोंच नोच कर फैलाया जा रहा है।
बीमारी फैलने की इंतज़ार किया जा रहा है।
कूड़ा नाली में जाने से नाली अवरूद्ध हो गई है जिससे पानी बैक मार रहा है जिससे आर एस बाग कोलोनी के निवासियों का निकलना मुश्किल हो गया है
नगर निगम के अधिकारियों से निवेदन है कि विभाग में देखें कि मेरे व्दारा कितनी शिकायतें की गई हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
आपके ऊपर भी कोई और विभाग है जहां शिकायत दर्ज कराई जा सके।
ध्यान दें सभी तथ्यों से क्षेत्रीय सुपरवाइज़र व इंस्पेक्टर परिचित हैं।
नानकराम आसवानी
बी-२७ सरलाबाग एक्सटेंशन
दयालबाग आगरा २८२००५
उत्तर प्रदेश
मो ९४१२५६०९३८

हू सीनीयर सिटीजन 82.yrs सुरजीत सिह मौगिया
[18/09, 5:01 pm] Au Prakhar Dixit Agra: पूरी कालोनी की यह हालत है न को.ई नेत्रदान आभारी रहेगें आपके आभारी रहेगे सुनता है न को ई सभासद अब आपके समाचार का ही सहारा है कालोनी निवासी आपके
विज्ञापन
विज्ञापन
[18/09, 9:03 pm] Au Prakhar Dixit Agra: स्ट्रीट लाइट खराब होने के संबंध में
वार्ड नंबर 59 आरके पुरम फेज 2 ताज नगरी फेज 1 फतेहाबाद रोड आगरा में स्ट्रीट लाइट पिछले 6 महीने से खराब है lइसकी शिकायत नगर निगम पार्षद से कई बार की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुईl अंधेरे के कारण कॉलोनी में रात में तथा कुत्ते बच्चों पर आक्रमण कर रहे हैंl जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएI
डॉ ए. के. गौतम
निवासी l
[19/09, 11:46 am] Au Prakhar Dixit Agra: कोलोनी के मुख्य मार्ग पर कूड़ा घर बन गया है।
ठेकेदार का कर्मचारी रोज़ाना सफ़ाई के बाद कूड़े की गाड़ी खड़ी कर जाता है।
जिससे कोलोनी और आसपास के घरों से भी कूड़ा फैंका जाता है।
दिनभर कूत्तों के व्दारा गंदगी फैलाई जा रही है।
सेनेटरी पैड नोंच नोच कर फैलाया जा रहा है।
बीमारी फैलने की इंतज़ार किया जा रहा है।
कूड़ा नाली में जाने से नाली अवरूद्ध हो गई है जिससे पानी बैक मार रहा है जिससे आर एस बाग कोलोनी के निवासियों का निकलना मुश्किल हो गया है
नगर निगम के अधिकारियों से निवेदन है कि विभाग में देखें कि मेरे व्दारा कितनी शिकायतें की गई हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
आपके ऊपर भी कोई और विभाग है जहां शिकायत दर्ज कराई जा सके।
ध्यान दें सभी तथ्यों से क्षेत्रीय सुपरवाइज़र व इंस्पेक्टर परिचित हैं।
नानकराम आसवानी
बी-२७ सरलाबाग एक्सटेंशन
दयालबाग आगरा २८२००५
उत्तर प्रदेश
मो ९४१२५६०९३८