सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   meri awaz suno

Agra News: meri awaz suno

Agra Bureau आगरा ब्यूरो
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:37 PM IST
विज्ञापन
meri awaz suno
विज्ञापन
[18/09, 5:01 pm] Au Prakhar Dixit Agra: वाडा नंबर.,19 ताजगंज में गंगाजल की पा ईप लायन हेतू हाशमी ठेकेदार ने डिकेन्स ईस्टेट 2 की कालोनी की सडक.गोद कर डाल दी पिछले महीने पर पा ईप कनेक्शन.जल निगम ने नही किया और न ही सडक की मरम्मत करवा ई.जीस कारण.कालोनीवासियो को आने जाने की.परेशानीयो का सामना करना पड रहा है आप के समाचार के माध्यम से जल.निगम विभाग से जल्दी सडक तथा पानी सप्लाई का कनेक्शन कालोनी वालो को को दे और सडक की मरम्मत करवाये डिफेन्सस्टे 2 देवरी रोड की सडको की फोटो आप को भेज रहा है
loader

हू सीनीयर सिटीजन 82.yrs सुरजीत सिह मौगिया
[18/09, 5:01 pm] Au Prakhar Dixit Agra: पूरी कालोनी की यह हालत है न को.ई नेत्रदान आभारी रहेगें आपके आभारी रहेगे सुनता है न को ई सभासद अब आपके समाचार का ही सहारा है कालोनी निवासी आपके
विज्ञापन
विज्ञापन

[18/09, 9:03 pm] Au Prakhar Dixit Agra: स्ट्रीट लाइट खराब होने के संबंध में
वार्ड नंबर 59 आरके पुरम फेज 2 ताज नगरी फेज 1 फतेहाबाद रोड आगरा में स्ट्रीट लाइट पिछले 6 महीने से खराब है lइसकी शिकायत नगर निगम पार्षद से कई बार की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुईl अंधेरे के कारण कॉलोनी में रात में तथा कुत्ते बच्चों पर आक्रमण कर रहे हैंl जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएI
डॉ ए. के. गौतम
निवासी l
[19/09, 11:46 am] Au Prakhar Dixit Agra: कोलोनी के मुख्य मार्ग पर कूड़ा घर बन गया है।
ठेकेदार का कर्मचारी रोज़ाना सफ़ाई के बाद कूड़े की गाड़ी खड़ी कर जाता है।
जिससे कोलोनी और आसपास के घरों से भी कूड़ा फैंका जाता है।
दिनभर कूत्तों के व्दारा गंदगी फैलाई जा रही है।
सेनेटरी पैड नोंच नोच कर फैलाया जा रहा है।
बीमारी फैलने की इंतज़ार किया जा रहा है।
कूड़ा नाली में जाने से नाली अवरूद्ध हो गई है जिससे पानी बैक मार रहा है जिससे आर एस बाग कोलोनी के निवासियों का निकलना मुश्किल हो गया है
नगर निगम के अधिकारियों से निवेदन है कि विभाग में देखें कि मेरे व्दारा कितनी शिकायतें की गई हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
आपके ऊपर भी कोई और विभाग है जहां शिकायत दर्ज कराई जा सके।
ध्यान दें सभी तथ्यों से क्षेत्रीय सुपरवाइज़र व इंस्पेक्टर परिचित हैं।
नानकराम आसवानी
बी-२७ सरलाबाग एक्सटेंशन
दयालबाग आगरा २८२००५
उत्तर प्रदेश
मो ९४१२५६०९३८
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed