{"_id":"681658355f350975300853aa","slug":"neet-ug-exam-will-held-today-candidates-should-keep-these-things-in-mind-2025-05-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NEET Exam 2025: नीट आज..तीन घंटे पहले शुरू होगा प्रवेश, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NEET Exam 2025: नीट आज..तीन घंटे पहले शुरू होगा प्रवेश, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 04 May 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
सार
नीट परीक्षा का रविवार को विभिन्न केंद्रों पर आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अभ्यर्थियों को सिर्फ पारदर्शी बोतल ले जाने की अनुमति होगी।

Exam
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 4 मई को शहर के 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। जिसमें करीब 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के बारे में एनटीए पहले ही विस्तृत निर्देश जारी कर चुका है।

दोपहर 2 बजे से होने वाली परीक्षा के लिए सुबह 11:15 बजे से अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने टाइम स्लॉट और परिधान का विशेष ध्यान रखें। फुल स्लीव्स, जींस, पार्टी वियर, फैंसी ड्रेस पहनकर नहीं जाएं। न ही हाई हील और शूज पहनें।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर साल डॉक्टर बनने का ख्वाब रखने वाले लाखों युवा नीट में शामिल होते हैं। इस साल भी देश में करीब 23 लाख युवाओं ने नीट के लिए पंजीकरण कराया है। अकेले आगरा में ही 10 हजार अभ्यर्थी हैं। 1 मई से परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए थे। जिसमें पोस्टकार्ड साइज फोटो के साथ सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म, पासपोर्ट साइज फोटो वाला भाग, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान नियत स्थान पर लगाकर साथ ले जाना अनिवार्य है।
बगैर प्रवेशपत्र किसी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा और न ही निर्धारित समय सीमा के बाद। परीक्षा की तैयारी करवाने वाले डॉ. अंबरीश अग्रवाल का कहना है कि अभ्यर्थी हाफ स्लीव्स, ढीले और आरामदायक परिधान पहनकर जाएं। परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ पानी की पारदर्शी बोतल ले जाने की अनुमति होगी।
परीक्षा की तैयारी करवाने वाले डॉ. ललितेश यादव का कहना है कि अभ्यर्थी सुबह नाश्ता करके जाएं और पानी की बोतल में ग्लूकोज और इलेक्ट्रॉल घोलकर साथ ले जाएं। जिससे गर्मी के कारण उन्हें थकान न महसूस हो। परीक्षा में रफ कार्य करने के लिए अलग से पेज प्रदान नहीं किया जाएगा। बुकलेट में ही निर्धारित स्थान पर रफ कार्य करना होगा। परीक्षार्थियों को ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) शीट केंद्र पर ही जमा करनी होगी। वह प्रश्नपत्र पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते हैं।
इन बातों का भी रखें ख्याल
- उपस्थिति पत्र पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना न भूलें।
- अभ्यर्थियों को एक फोटो युक्त पहचानपत्र भी अनिवार्य रूप से साथ ले जाना है।
- 180 प्रश्न हल करने के लिए 180 मिनट का ही समय मिलेगा। इसलिए एक सवाल पर ज्यादा समय बर्बाद न करें।
- प्रश्नपत्र पूरा हल करने के बाद बचे हुए प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।
- उपस्थिति पत्र पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना न भूलें।
- अभ्यर्थियों को एक फोटो युक्त पहचानपत्र भी अनिवार्य रूप से साथ ले जाना है।
- 180 प्रश्न हल करने के लिए 180 मिनट का ही समय मिलेगा। इसलिए एक सवाल पर ज्यादा समय बर्बाद न करें।
- प्रश्नपत्र पूरा हल करने के बाद बचे हुए प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।