{"_id":"685f65dd572a3171040bb5b4","slug":"nitai-gaur-mandal-organised-the-fifth-annual-jagannath-rath-yatra-2025-06-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगन्नाथ रथयात्रा: हरिनाम संकीर्तन से गूंजे रथयात्रा मार्ग, जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगन्नाथ रथयात्रा: हरिनाम संकीर्तन से गूंजे रथयात्रा मार्ग, जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 28 Jun 2025 09:20 AM IST
सार
निताई गौर मंडल ने भव्यता और श्रद्धा के साथ पांचवीं वार्षिक जगन्नाथ रथयात्रा निकाली। बड़ी संख्या में शामिल भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन करते हुए भगवान के दर्शन किए।
विज्ञापन
जगन्नाथ रथयात्रा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में निताई गौर मंडल ने भव्यता और श्रद्धा के साथ पांचवीं वार्षिक जगन्नाथ रथयात्रा निकाली। बड़ी संख्या में शामिल भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन करते हुए भगवान के दर्शन किए।
रथयात्रा का शुभारंभ श्री ठाकुर बिहारी महाराज मंदिर, गोकुलपुरा से हुआ।
यात्रा राजामंडी, मनसा देवी होते हुए फिर मंदिर परिसर में पहुंचकर पूरी हुई। जगह-जगह रथ पर विराजित भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दिव्य स्वरूपों का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोगों ने पुष्पवर्षा कर, फल, जल एवं प्रसाद का वितरण भी किया।
रथ की रस्सी खींचकर मुख्य अतिथि एमएलसी विजय शिवहरे ने यात्रा का शुभारंभ किया। पं. दिनेश चंद्र शर्मा, पप्पू पुजारी, ललित कांत, रामकुमार, सुनील वर्मा मुख्य अतिथि के श्री विग्रहों की आरती उतारी। रथयात्रा से 36 घंटे पूर्व अधिवास संस्कार हुआ और यात्रा से पूर्व 24 घंटे तक अखंड श्री हरिनाम संकीर्तन किया गया।
इस दौरान विष्णु पोरवाल, मनीष वर्मा भरत वर्मा, हीरालाल, नरसी वर्मा, पप्पे वर्मा, राकेश वर्मा, मोहन लाल, प्रदीप गुप्ता, अमन बजरंगी, सुरेंद्र वर्मा, करन सोनी, चंद्र मोहन गोयल, सुमित, दीवांशु, कान्हा वर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
रथयात्रा का शुभारंभ श्री ठाकुर बिहारी महाराज मंदिर, गोकुलपुरा से हुआ।
यात्रा राजामंडी, मनसा देवी होते हुए फिर मंदिर परिसर में पहुंचकर पूरी हुई। जगह-जगह रथ पर विराजित भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दिव्य स्वरूपों का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोगों ने पुष्पवर्षा कर, फल, जल एवं प्रसाद का वितरण भी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रथ की रस्सी खींचकर मुख्य अतिथि एमएलसी विजय शिवहरे ने यात्रा का शुभारंभ किया। पं. दिनेश चंद्र शर्मा, पप्पू पुजारी, ललित कांत, रामकुमार, सुनील वर्मा मुख्य अतिथि के श्री विग्रहों की आरती उतारी। रथयात्रा से 36 घंटे पूर्व अधिवास संस्कार हुआ और यात्रा से पूर्व 24 घंटे तक अखंड श्री हरिनाम संकीर्तन किया गया।
इस दौरान विष्णु पोरवाल, मनीष वर्मा भरत वर्मा, हीरालाल, नरसी वर्मा, पप्पे वर्मा, राकेश वर्मा, मोहन लाल, प्रदीप गुप्ता, अमन बजरंगी, सुरेंद्र वर्मा, करन सोनी, चंद्र मोहन गोयल, सुमित, दीवांशु, कान्हा वर्मा आदि मौजूद रहे।