{"_id":"631482db3ddaf02dd01c61dd","slug":"people-caught-the-miscreants-came-to-rob-the-jewelers-shop-in-narakhi-firozabad","type":"video","status":"publish","title_hn":"Firozabad Video: ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर बदमाशों ने दिखाया तमंचा, लूट से पहले हुआ कुछ ऐसा कि छूट गए पसीने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad Video: ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर बदमाशों ने दिखाया तमंचा, लूट से पहले हुआ कुछ ऐसा कि छूट गए पसीने
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sun, 04 Sep 2022 04:22 PM IST
फिरोजाबाद में दुकानदारों की सजगता से लूट की वारदात होते-होते बच गई। मामला नारखी थाना क्षेत्र के कस्बा नगला बीच का है। रविवार को सराफ की दुकान पर लूट के इरादे से पहुंचे दो बदमाशों को वारदात से पहले ही आसपास के दुकानदारों ने पकड़ लिया। बदमाशों को रस्सी से बांधकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। दोनों ही आगरा के बरहन क्षेत्र के रहने वाले हैं। दुकान के बाहर खड़े दो साथी फरार हो गए। इनकी तलाश की जा रही है।
नारखी थाना क्षेत्र के कसबा नगला बीच में कन्हैया वर्मा की कन्हैया ज्वैलर्स के नाम दुकान है। दोपहर 12 बजे उनके पुत्र गोविंद वर्मा और विष्णु वर्मा दुकान पर बैठे थे। तभी दो बाइक पर चार बदमाश दुकान पर पहुंचे। इस बीच दो बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे। दो बदमाश दुकान में घुस गए। गोविंद और विष्णु से सोने के आभूषण दिखाने को कहा। दोनों आभूषण दिखा रहे थे। तभी एक बदमाश ने तमंचा निकाल लिया।
दो बदमाश भागे, दो दबोचे
बदमाशों को पड़ोस के दुकानदार ने देख लिया। उन्होंने आसपास के दुकानदारों को अवगत कराया। दुकानदारों को दुकान में आता देख बाहर खड़े दो बदमाश भाग गए। दुकान के अंदर मौजूद दोनों बदमाशों को दुकानदारों ने पकड़ लिया। सूचना पर सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह, थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार पांडेय व नगला बीच चौकी प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
थाने लाकर बदमाशों से पूछताछ की गई। सीओ टूंडला ने बताया कि पकड़े गए बदमाश आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक तमंचा मय कारतूस व बाइक बरामद की गई है। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।