{"_id":"687f09199e2568cf55070e4c","slug":"samajwadi-party-internal-conflict-is-arising-due-to-factionalism-cases-are-being-registered-2025-07-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: अखिलेश यादव के लिए बड़ी मुसीबत...सपा में फैली रार, बिखर रहा संगठन; कार्यकर्ताओं का टूटा मनोबल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: अखिलेश यादव के लिए बड़ी मुसीबत...सपा में फैली रार, बिखर रहा संगठन; कार्यकर्ताओं का टूटा मनोबल
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 22 Jul 2025 02:43 PM IST
सार
समाजवादी पार्टी के आगरा संगठन में रार फैली हुई है। दो महीने से भंग पड़ी जिला और महानगर कार्यकारिणी में समन्वय की कमी अभी भी नजर आ रही है। मामला इस कदर बढ़ गया है कि अब मनमुटाव मुकदमे का रूप ले रहा है।
विज्ञापन
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
समाजवादी पार्टी में जिला व महानगर इकाई भंग होने के बाद से गुटबाजी चरम पर उभर रही है। अंदरूनी कलह और मनमुटाव मुकदमे का रूप ले रहा है। मुख्य पदाधिकारी एक-दूसरे से दूरी बना रहे हैं। पार्टी की बैठक, कार्यक्रम और चुनावी तैयारियों तक में शामिल नहीं हो रहे हैं।
फतेहाबाद रोड स्थित सपा कार्यालय की बिजली कटने से शुरू हुई कलह थमने का नाम नहीं ले रही। बकाया बिल का भुगतान नहीं होने पर कटा बिजली कनेक्शन तो जुड़ गया, लेकिन दो महीने से जिला और महानगर इकाई में तालमेल नहीं बैठ पा रहा।
Trending Videos
फतेहाबाद रोड स्थित सपा कार्यालय की बिजली कटने से शुरू हुई कलह थमने का नाम नहीं ले रही। बकाया बिल का भुगतान नहीं होने पर कटा बिजली कनेक्शन तो जुड़ गया, लेकिन दो महीने से जिला और महानगर इकाई में तालमेल नहीं बैठ पा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मासिक समीक्षा से लेकर बूथ प्रबंधन, प्रमुख कार्यक्रम और अभियान तक में जिला व महानगर इकाई के प्रमुख पदाधिकारी शामिल नहीं हो रहे। दोनों गुट अलग-अलग कार्यक्रम और बैठक कर संगठनात्मक खानापूर्ति में जुटे हुए हैं।
उधर, एक पूर्व जिलाध्यक्ष व निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ। अब पूर्व जिलाध्यक्ष और एक प्रदेश सचिव के बीच नया विवाद शुरू हो गया है। ऐसे में एक तरफ पीडीए (पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक) की धार कुंद पड़ रही है। दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं का मनोबल भी टूट रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष से करेंगे वार्ता
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने कहा कि संगठन परिवार की तरह होता है। आपसी दुराग्रह और दुर्भावना से पार्टी कमजोर होती है। जिला व महानगर इकाई में आपसी समन्वय नहीं होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वार्ता की जाएगी।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने कहा कि संगठन परिवार की तरह होता है। आपसी दुराग्रह और दुर्भावना से पार्टी कमजोर होती है। जिला व महानगर इकाई में आपसी समन्वय नहीं होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वार्ता की जाएगी।