{"_id":"68ca3c6905652a7b1c01d74e","slug":"soaring-heat-and-humidity-trigger-health-issues-in-agra-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: वायरल बुखार, शरीर दर्द, दाने और नहीं लग रही भूख...दिख रहे हैं ये लक्षण, तो हो जाएं सावधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: वायरल बुखार, शरीर दर्द, दाने और नहीं लग रही भूख...दिख रहे हैं ये लक्षण, तो हो जाएं सावधान
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 17 Sep 2025 10:13 AM IST
विज्ञापन
सार
चिलचिलाती धूप और उमस से बीमारियां बढ़ रहीं हैं। एसएन में मरीजों की भरमार है। ऐसे में चिकित्सकों ने सलाह दी है कि मास्क पहनें, पर्याप्त पानी पिएं, हल्का और पौष्टिक आहार लें।

एसएन ओपीडी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। वायरल बुखार, शरीर दर्द, शरीर पर दाने और भूख न लगने जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं।
मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 3891 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें सबसे अधिक मरीज वायरल बुखार और मौसमी संक्रमण के पीड़ित मिले। शरीर पर दाने और खुजली की समस्या से भी लोग ग्रसित रहे। कई मरीज भूख न लगने की समस्या और शरीर में दर्द से पीड़ित रहे।
मेडिसिन विभाग के डॉ. प्रभात अग्रवाल ने बताया कि उमस और पसीने की वजह से शरीर में पानी और मिनरल्स की कमी हो जाती है। इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। यह वायरल संक्रमण है इसलिए मास्क लगाकर रहें। बाहर निकलते समय पर्याप्त पानी पीएं, हल्का और पौष्टिक आहार लें। मौसम में हो रहे बदलावों से बचाव करें। शरीर को ढककर रखें।
इन विभागों में आए अधिक मरीज
त्वचा रोग- 378
ऑर्थोपेडिक- 363
ईएनटी- 254

Trending Videos
मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 3891 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें सबसे अधिक मरीज वायरल बुखार और मौसमी संक्रमण के पीड़ित मिले। शरीर पर दाने और खुजली की समस्या से भी लोग ग्रसित रहे। कई मरीज भूख न लगने की समस्या और शरीर में दर्द से पीड़ित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिसिन विभाग के डॉ. प्रभात अग्रवाल ने बताया कि उमस और पसीने की वजह से शरीर में पानी और मिनरल्स की कमी हो जाती है। इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। यह वायरल संक्रमण है इसलिए मास्क लगाकर रहें। बाहर निकलते समय पर्याप्त पानी पीएं, हल्का और पौष्टिक आहार लें। मौसम में हो रहे बदलावों से बचाव करें। शरीर को ढककर रखें।
इन विभागों में आए अधिक मरीज
त्वचा रोग- 378
ऑर्थोपेडिक- 363
ईएनटी- 254