{"_id":"63557d7f5952f66f397e3161","slug":"three-patients-died-due-to-difficulty-in-breathing-mainpuri-news-agr551262951","type":"story","status":"publish","title_hn":"सांस लेने में दिक्कत के चलते तीन मरीजों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सांस लेने में दिक्कत के चलते तीन मरीजों की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
मैनपुरी। पिछले कुछ दिनों से जिले में सांस और ब्लड प्रेशर के मरीजों की दिक्कतें बढ़ी हैं। जिला अस्पताल पहुंचे हाई ब्लड प्रेशर और सांस की दिक्कत से पीड़ित तीन मरीजों की मौत हो गई। वहीं पांच अन्य मरीजों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है।
एलाऊ थाना क्षेत्र के सुगांव निवासी 55 वर्षीय प्रेमदास को सांस लेने में दिक्कत के चलते शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था यहां उपचार के दौरान प्रेमदास की मौत हो गई। बिछवां थाना क्षेत्र के गांव करीमगंज निवासी 50 वर्षीय सुनील कुमार को सीने में दर्द के चलते रविवार को परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां सांस लेने में दिक्कत के चलते सुनील की मौत हो गई।
कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव हरिहरपुर निवासी कालीचरण की 15 वर्षीय पुत्री मुस्कान को पिछले कुछ दिनों से दौड़े की शिकायत थी। रविवार को परिजन ने सांस लेन में दिक्कत होने पर उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान मुस्कान की मौत हो गई। रविवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 11 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। यहां से पांच मरीजों को गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।
गाय से टकराकर घायल महिला की मौत
थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव गांगसी निवासी सुरेंद्र सिंह की 50 वर्षीय पत्नी 20 दिन पहले बाइक पर जाते समय गाय से टकराने के बाद घायल हो गई थीं। उनका आगरा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। दो दिन पहले ही परिजन उन्हें घर लेकर आए थे। रविवार की सुबह उनकी हालत बिगड़ी परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
एलाऊ थाना क्षेत्र के सुगांव निवासी 55 वर्षीय प्रेमदास को सांस लेने में दिक्कत के चलते शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था यहां उपचार के दौरान प्रेमदास की मौत हो गई। बिछवां थाना क्षेत्र के गांव करीमगंज निवासी 50 वर्षीय सुनील कुमार को सीने में दर्द के चलते रविवार को परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां सांस लेने में दिक्कत के चलते सुनील की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव हरिहरपुर निवासी कालीचरण की 15 वर्षीय पुत्री मुस्कान को पिछले कुछ दिनों से दौड़े की शिकायत थी। रविवार को परिजन ने सांस लेन में दिक्कत होने पर उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान मुस्कान की मौत हो गई। रविवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 11 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। यहां से पांच मरीजों को गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।
गाय से टकराकर घायल महिला की मौत
थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव गांगसी निवासी सुरेंद्र सिंह की 50 वर्षीय पत्नी 20 दिन पहले बाइक पर जाते समय गाय से टकराने के बाद घायल हो गई थीं। उनका आगरा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। दो दिन पहले ही परिजन उन्हें घर लेकर आए थे। रविवार की सुबह उनकी हालत बिगड़ी परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।