{"_id":"66e5592094eee449990d6ed3","slug":"tourism-minister-counterattacks-on-akhilesh-yadav-statement-2024-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: 'मठाधीश, माफिया में ज्यादा अंतर नहीं...'अखिलेश यादव पर पर्यटन मंत्री का पलटवार, जानें क्या कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: 'मठाधीश, माफिया में ज्यादा अंतर नहीं...'अखिलेश यादव पर पर्यटन मंत्री का पलटवार, जानें क्या कहा
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 14 Sep 2024 03:06 PM IST
सार
पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि वास्तविक स्थितियों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। क्योंकि मामला न्यायालय में है, तो सरकार इंतजार कर रही है।
विज्ञापन
पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सपा सुप्रीमो के एक बयान से सियासी पारा अब पूरे यूपी में फैल गया है। दरअसल सपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा अंतर नहीं है। इस बयान पर पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि वास्तविक स्थितियों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। क्योंकि मामला न्यायालय में है, तो सरकार इंतजार कर रही है। न्यायालय का जो भी फैसला आएगा उसका सम्मान होगा, लेकिन वास्तविक स्थितियां परिस्थितियां दोनों पक्ष जानते हैं। वह पक्ष भी जानता है और जान बूझ कर मुकदमा लड़ रहा है।
अखिलेश यादव के बयान पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश की जनता ने पीएम मोदी को देश की बागड़ोर सौंपने का जो काम किया है, उससे सत्ता से बाहर रहकर के यह लोग पूरी तरह परेशान हैं। दिशाहीन हैं और एक ऐसी मनोदशा इनकी हो गई है कुछ भी ऊलजलूल बातें करने पर आमादा हैं। आपने देखा राहुल गांधी विदेश में बैठकर किस तरह की बचकानी बातें कर रहे हैं।
Trending Videos
अखिलेश यादव के बयान पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश की जनता ने पीएम मोदी को देश की बागड़ोर सौंपने का जो काम किया है, उससे सत्ता से बाहर रहकर के यह लोग पूरी तरह परेशान हैं। दिशाहीन हैं और एक ऐसी मनोदशा इनकी हो गई है कुछ भी ऊलजलूल बातें करने पर आमादा हैं। आपने देखा राहुल गांधी विदेश में बैठकर किस तरह की बचकानी बातें कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन