{"_id":"69482a6be21701424203884c","slug":"trains-are-fully-booked-for-new-year-and-air-travel-has-also-become-more-expensive-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Year: नए साल पर बाहर घूमने की योजना पर फिरेगा पानी...ट्रेनें हुईं फुल, हवाई सफर भी हुआ महंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
New Year: नए साल पर बाहर घूमने की योजना पर फिरेगा पानी...ट्रेनें हुईं फुल, हवाई सफर भी हुआ महंगा
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:42 PM IST
सार
नए साल पर सैर सपाटे की योजना बना रहे लोगों की योजना पर पानी फिर सकता है। ट्रेनों में जगह नहीं है तो हवाई का सफर किराया भी महंगा हो चुका है।
विज्ञापन
ट्रेन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कोई वादियों में तो किसी की बीच पर नववर्ष मनाने की हसरत है लेकिन नए साल का जश्न मनाने के लिए ट्रेनों में जगह नहीं है और हवाई किराया महंगा हो गया है। सबसे ज्यादा मारामारी दक्षिण भारत घूमने के लिए है। इस रूट की अधिकतर ट्रेनों में आरक्षण ही उपलब्ध नहीं है या फिर वेटिंग 90 के पार पहुंच गई है।
दक्षिण भारत और लंबी दूरी की ट्रेन में सीट को लेकर सबसे अधिक मारामारी एसी द्वितीय, तृतीय और स्लीपर कोच में है। एसी प्रथम कोच में वेटिंग कम है। वहीं जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी कमोवेश ऐसी ही स्थिति है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी, बंगलूरू राजधानी, भोपाल शताब्दी, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, बांद्रा-अमृतसर एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, पुणे-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस में वेटिंग ज्यादा है।
खेरिया एयरपोर्ट से वर्तमान में चार शहरों मुंबई, बंगलूरू, अहमदाबाद और हैदराबाद की फ्लाइट हैं। 25 से 29 दिसंबर के बीच बंगलूरू फ्लाइट का किराया 11 हजार से 29 हजार रुपये से अधिक पहुंच गया है। अन्य जगहों की फ्लाइट का किराया 10 हजार से 18 हजार रुपये तक है। एयरपोर्ट डायरेक्टर विवेक कुमार ने बताया कि बंगलूरू फ्लाइट में बुकिंग फुल है। शनिवार को फ्लाइट का शेड्यूल सामान्य रहा।
नववर्ष पर गोवा जाने की योजना बना रहा हूं। ट्रेनों तो टिकट मिल ही नहीं रही है। फ्लाइट का किराया भी आसमान छू रहा है। ऐसे में लग रहा है कि योजना बदलनी पड़ेगी। -कमल कांत शर्मा
नए साल का जश्न हर बार बाहर ही मनाते हैं। इस बार तो टिकट ही बुक नहीं हो पा रही है। हवाई यात्रा का किराया भी काफी महंगा हो गया है। -दीपक शर्मा
Trending Videos
दक्षिण भारत और लंबी दूरी की ट्रेन में सीट को लेकर सबसे अधिक मारामारी एसी द्वितीय, तृतीय और स्लीपर कोच में है। एसी प्रथम कोच में वेटिंग कम है। वहीं जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी कमोवेश ऐसी ही स्थिति है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी, बंगलूरू राजधानी, भोपाल शताब्दी, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, बांद्रा-अमृतसर एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, पुणे-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस में वेटिंग ज्यादा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेरिया एयरपोर्ट से वर्तमान में चार शहरों मुंबई, बंगलूरू, अहमदाबाद और हैदराबाद की फ्लाइट हैं। 25 से 29 दिसंबर के बीच बंगलूरू फ्लाइट का किराया 11 हजार से 29 हजार रुपये से अधिक पहुंच गया है। अन्य जगहों की फ्लाइट का किराया 10 हजार से 18 हजार रुपये तक है। एयरपोर्ट डायरेक्टर विवेक कुमार ने बताया कि बंगलूरू फ्लाइट में बुकिंग फुल है। शनिवार को फ्लाइट का शेड्यूल सामान्य रहा।
नववर्ष पर गोवा जाने की योजना बना रहा हूं। ट्रेनों तो टिकट मिल ही नहीं रही है। फ्लाइट का किराया भी आसमान छू रहा है। ऐसे में लग रहा है कि योजना बदलनी पड़ेगी। -कमल कांत शर्मा
नए साल का जश्न हर बार बाहर ही मनाते हैं। इस बार तो टिकट ही बुक नहीं हो पा रही है। हवाई यात्रा का किराया भी काफी महंगा हो गया है। -दीपक शर्मा
