{"_id":"5e4adccf8ebc3ef2a4180a90","slug":"trains-will-not-pass-rail-over-bridge-during-donald-trump-visit-the-agra","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आगमन पर कार और बस ही नहीं, ट्रेनों की भी थम जाएगी रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आगमन पर कार और बस ही नहीं, ट्रेनों की भी थम जाएगी रफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 24 Feb 2020 12:13 AM IST
सार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आगमन पर खेरिया हवाई अड्डे से ताजमहल तक का ट्रैफिक ही नहीं, बल्कि ट्रेनें भी थम जाएंगी।
विज्ञापन
अपनी पत्नी मेलानिया के साथ डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : Facebook
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आगमन पर खेरिया हवाई अड्डे से ताजमहल तक का ट्रैफिक ही नहीं, बल्कि ट्रेनें भी थम जाएंगी। उनके काफिले के सराय ख्वाजा रेल ओवरब्रिज से गुजारने के दौरान ट्रेनों को भी थाम दिया जाएगा। इस रूट से आगरा-दिल्ली के बीच की ट्रेनों का आवागमन होता है।
डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को यहां आ रहे हैं। वो पत्नी मेलानिया संग ताजमहल का दीदार करेंगे। अमेरिकी अफसरों ने आगरा आकर ट्रंप की सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार शाम को आगरा पहुंचे अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों ने ताज परिसर में भ्रमण कर जानकारी जुटाई। इसके बाद खेरिया तक का रूट देखा।
Trending Videos
डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को यहां आ रहे हैं। वो पत्नी मेलानिया संग ताजमहल का दीदार करेंगे। अमेरिकी अफसरों ने आगरा आकर ट्रंप की सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार शाम को आगरा पहुंचे अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों ने ताज परिसर में भ्रमण कर जानकारी जुटाई। इसके बाद खेरिया तक का रूट देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोक दिया जाएगा ट्रेनों का आवागमन
अमेरिका राष्ट्रपति के खेरिया हवाई अड्डे से ताजमहल तक जाने वाले रूट पर न केवल सड़क यातायात बल्कि ट्रेनों का आवागमन भी ठप रहेगा। उनके काफिले के सराय ख्वाजा रेल ओवरब्रिज से आने और जाने के दौरान अप और डाउन रूट की ट्रेनों को पहले ही रोक दिया जाएगा। उनका काफिला गुजर जाने के बाद ही ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।
इस संबंध में आगरा रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आमतौर पर वीआईपी काफिले के आने या जाने के दौरान रेल फाटक या पुल पर ट्रेनों को उसी वक्त कुछ देर के लिए रोका जाता है। यह फैसला स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से मशविरा लेकर उनके बताए अनुसार ठीक उसी समय लिया जाता है।
इस संबंध में आगरा रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आमतौर पर वीआईपी काफिले के आने या जाने के दौरान रेल फाटक या पुल पर ट्रेनों को उसी वक्त कुछ देर के लिए रोका जाता है। यह फैसला स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से मशविरा लेकर उनके बताए अनुसार ठीक उसी समय लिया जाता है।