{"_id":"67a998bdff6cd3e46e02b8dc","slug":"unfit-and-sick-policeman-had-bad-knees-diabetes-and-high-blood-pressure-problem-also-2025-02-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Police: अनफिट और बीमार पुलिस वाले...घुटने खराब, मधुमेह-उच्च रक्तचाप की भी मिली परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Police: अनफिट और बीमार पुलिस वाले...घुटने खराब, मधुमेह-उच्च रक्तचाप की भी मिली परेशानी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 10 Feb 2025 12:09 PM IST
सार
पुलिस कमिश्नरेट आगरा के पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, तो इसमें ज्यादातर मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित मिले। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों के घुटने भी खराब मिले।
विज्ञापन
पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की ओर से पुलिस लाइन में सेहत की चौपाल के तहत रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 100 पुलिसकर्मी की जांच की गई। ज्यादातर पुलिसकर्मियों के घुटने खराब मिले। मधुमेह और उच्च रक्तचाप की परेशानी भी मिली।
ब्रेन स्ट्रोक विशेषज्ञ डॉ. अंकित ने कहा कि एक पुलिसकर्मी के कमर में दर्द था, जो पैरों तक पहुंच गया था। एमआरआई देखा तो एक नस दबी मिली। लापरवाही से ये गंभीर बीमारी बन सकती है। वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ दुबे ने बताया कि ज्यादातर पुलिसकर्मियों के पैरों में चोट, घुटनों में घिसावट और मांसपेशियों में इंजरी की परेशानी मिली।
फिजीशियन डॉ. लेफ्टिनेंट कर्नल आईपी सिंह ने बताया कि खराब दिनचर्या और तनाव के चलते मधुमेह, उच्च रक्तचाप की परेशानी भी मिली। अधिकांश पुलिसकर्मियों में यही दिक्कत है। उनको तनाव कम करने और दिनचर्या सुधारने की सलाह दी। आरआई तेज सिंह, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड रिजवान हुसैन का योगदान रहा।
Trending Videos
ब्रेन स्ट्रोक विशेषज्ञ डॉ. अंकित ने कहा कि एक पुलिसकर्मी के कमर में दर्द था, जो पैरों तक पहुंच गया था। एमआरआई देखा तो एक नस दबी मिली। लापरवाही से ये गंभीर बीमारी बन सकती है। वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ दुबे ने बताया कि ज्यादातर पुलिसकर्मियों के पैरों में चोट, घुटनों में घिसावट और मांसपेशियों में इंजरी की परेशानी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिजीशियन डॉ. लेफ्टिनेंट कर्नल आईपी सिंह ने बताया कि खराब दिनचर्या और तनाव के चलते मधुमेह, उच्च रक्तचाप की परेशानी भी मिली। अधिकांश पुलिसकर्मियों में यही दिक्कत है। उनको तनाव कम करने और दिनचर्या सुधारने की सलाह दी। आरआई तेज सिंह, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड रिजवान हुसैन का योगदान रहा।