{"_id":"5e5bbb208ebc3ef3a3062934","slug":"unnao-mp-sakshi-maharaj-said-donald-trump-india-visits","type":"story","status":"publish","title_hn":"डोनाल्ड ट्रंप दौरे के बाद बोले उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज, विश्व गुरु बनेगा भारत, बढ़ी प्रतिष्ठा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डोनाल्ड ट्रंप दौरे के बाद बोले उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज, विश्व गुरु बनेगा भारत, बढ़ी प्रतिष्ठा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कासगंज
Published by: Abhishek Saxena
Updated Mon, 02 Mar 2020 12:13 AM IST
सार
डोनाल्ड ट्रंप भारत आए और भारत सरकार के साथ महत्वपूर्ण समझौते किए
विज्ञापन
सांसद साक्षी महाराज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कासगंज के सिढ़पुरा में उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की डगर पर है। यह इसी बात से साफ हो जाता है कि विश्व के शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परिवार के साथ भारत आए और भारत सरकार के साथ महत्वपूर्ण समझौते किए। उन्होंने कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है जिसमें विश्व कल्याण के बारे में सोचा जाता है।
सांसद साक्षी महाराज लोधेश्वर मंदिर साक्षी धाम में आयोजित भागवत कथा एवं रासलीला के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने लोधेश्वर मंदिर में भगवान शिव का विधि विधान से अभिषेक किया।
पूजा अर्चना के बाद कहा कि जहां भी धार्मिक आयोजन संपन्न हों वहां श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेना चाहिए। अपनी मातृभूमि से भी लोगों को हमेशा प्रेम करना चाहिए।
भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद भी वहां के स्वामी नहीं बने और वापस अपने अयोध्या धाम मातृभूमि को लौटे। उन्होंने मोदी और योगी के शासन की सराहना करते हुए कहा कि उनके राज में विकास तेजी से हो रहा है और विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है।
चेयरमैन प्रतिनिधि मिथुन गुप्ता एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने साक्षी महाराज को फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान साक्षीधाम के प्रधानाचार्य केशव सिंह, विजय स्वरूप, राजवीर सिंह, श्रीकृष्ण, राकेश बाबू, हाकिम सिंह, बनवारी लाल आर्य, प्रवीन राठौर, विनोद पाल, सचिन कुमार, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सांसद साक्षी महाराज लोधेश्वर मंदिर साक्षी धाम में आयोजित भागवत कथा एवं रासलीला के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने लोधेश्वर मंदिर में भगवान शिव का विधि विधान से अभिषेक किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूजा अर्चना के बाद कहा कि जहां भी धार्मिक आयोजन संपन्न हों वहां श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेना चाहिए। अपनी मातृभूमि से भी लोगों को हमेशा प्रेम करना चाहिए।
भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद भी वहां के स्वामी नहीं बने और वापस अपने अयोध्या धाम मातृभूमि को लौटे। उन्होंने मोदी और योगी के शासन की सराहना करते हुए कहा कि उनके राज में विकास तेजी से हो रहा है और विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है।
चेयरमैन प्रतिनिधि मिथुन गुप्ता एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने साक्षी महाराज को फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान साक्षीधाम के प्रधानाचार्य केशव सिंह, विजय स्वरूप, राजवीर सिंह, श्रीकृष्ण, राकेश बाबू, हाकिम सिंह, बनवारी लाल आर्य, प्रवीन राठौर, विनोद पाल, सचिन कुमार, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।