{"_id":"690cdd2c1040b9cdff032afd","slug":"up-assembly-speaker-satish-mahana-said-that-sir-was-formed-only-to-correct-discrepancies-in-voter-list-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 'एसआईआर अच्छा कदम', विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बोले- मतदाता सूची की गड़बड़ी को किया जाएगा ठीक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'एसआईआर अच्छा कदम', विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बोले- मतदाता सूची की गड़बड़ी को किया जाएगा ठीक
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 06 Nov 2025 11:11 PM IST
सार
विधानसभा अध्यक्षस सतीश महाना ने कहा कि मनोरंजन या सामाजिक दिखावे की बजाय हमें स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज के कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। कहा कि समाज का उत्थान करने वाला ही नेता कहलाता है।
विज्ञापन
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
वोटर लिस्ट पर कई राजनीतिक दल सवाल उठाते हैं। कमियां गिनाते हैं। संशोधन की बात पर कहते हैं एसआईआर क्यों लाए। खुद कहते हैं कि मतदाता सूची गड़बड़ है, जबकि गड़बड़ी ठीक करने के लिए ही एसआईआर को लाया गया है। चुनाव आयोग की ओर से एसआईआर अच्छा कदम है। जिन लोगों के नाम नहीं होने चाहिए, उनके हटाए जाएंगे। यह कहना है प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का, जो बृहस्पतिवार को सिकंदरा स्थित एक होटल में प्रांतीय खत्री सभा की सहगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह में आए थे।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि खत्री समाज को उद्यम, विनम्रता और सेवा को बनाए रखने के साथ संस्कार, समरसता और संगठन के पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। समाज का उत्थान करने वाला ही नेता कहलाता है। यदि हम एकजुट रहकर कार्य करें तो किसी भी क्षेत्र में का नेतृत्व कर सकते हैं। मनोरंजन या सामाजिक दिखावे की बजाय हमें स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज के कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित खत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अध्यक्ष अमित खत्री ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ना और शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में ठोस पहल करना ही उनका उददेश्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय माधव खन्ना ने नवीन टीम का उत्साह बढ़ाया। फुटवियर एवं लेदर इंडस्ट्री काउंसिल के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि खत्री समाज शब्दों से नहीं, अपने कर्मों से पहचान बनाता है।
कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय माधव खन्ना, मुख्य संरक्षक राजकुमार टंडन, एसपी अरोड़ा, आयोजक ओम सेठ, राममोहन कपूर, जोधपुर से आए एसपी अरोड़ा, संचालन आरके टंडन, नेहा सहगल, शीला बहल, आरती मेहरा, विकास कक्कड़ आदि मौजूद रहे।
आगरा की बेटी दीप्ति को शुभकामनाएं
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि महिला क्रिकेट विश्व कप में बेटियों ने भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा को शुभकामनाएं दीं।
Trending Videos
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि खत्री समाज को उद्यम, विनम्रता और सेवा को बनाए रखने के साथ संस्कार, समरसता और संगठन के पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। समाज का उत्थान करने वाला ही नेता कहलाता है। यदि हम एकजुट रहकर कार्य करें तो किसी भी क्षेत्र में का नेतृत्व कर सकते हैं। मनोरंजन या सामाजिक दिखावे की बजाय हमें स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज के कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित खत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अध्यक्ष अमित खत्री ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ना और शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में ठोस पहल करना ही उनका उददेश्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय माधव खन्ना ने नवीन टीम का उत्साह बढ़ाया। फुटवियर एवं लेदर इंडस्ट्री काउंसिल के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि खत्री समाज शब्दों से नहीं, अपने कर्मों से पहचान बनाता है।
कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय माधव खन्ना, मुख्य संरक्षक राजकुमार टंडन, एसपी अरोड़ा, आयोजक ओम सेठ, राममोहन कपूर, जोधपुर से आए एसपी अरोड़ा, संचालन आरके टंडन, नेहा सहगल, शीला बहल, आरती मेहरा, विकास कक्कड़ आदि मौजूद रहे।
आगरा की बेटी दीप्ति को शुभकामनाएं
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि महिला क्रिकेट विश्व कप में बेटियों ने भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा को शुभकामनाएं दीं।