{"_id":"5e53ea978ebc3ef3f71b1b22","slug":"up-board-exam-students-stoped-in-center-for-donald-trump-visits-of-tajmahal","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"परीक्षार्थियों पर भारी पड़े 'तीन घंटे', पेपर छूटने के बावजूद केंद्रों पर एक घंटे 'कैद' रहे छात्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परीक्षार्थियों पर भारी पड़े 'तीन घंटे', पेपर छूटने के बावजूद केंद्रों पर एक घंटे 'कैद' रहे छात्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Tue, 25 Feb 2020 12:09 AM IST
विज्ञापन
बैरियर पर खड़े परीक्षार्थी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
यातायात व्यवस्था में बदलाव से यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दूसरी पाली की परीक्षा (दोपहर 02:00 से 05:15 बजे तक) के लिए करीब तीन घंटे पहले परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए। परीक्षा समाप्त होने के एक घंटे बाद उनको जाने दिया गया।
परीक्षा केंद्र और समाचार पत्रों के माध्यम से ट्रंप के दौरान यातायात परिवर्तन की जानकारी होने से परीक्षार्थी समय से पहले केंद्र के लिए निकले। श्रीराम कृष्ण इंटर कॉलेज खंदारी के विद्यार्थियों का सेंटर चित्रगुप्त हायर सेकेंडरी स्कूल में है। कक्षा 12 के विद्यार्थी खंदारी निवासी आशू बघेल, केके नगर सिंकदरा निवासी मयंक बघेल और करकुंज निवासी लोकेंद्र कुशवाह सुबह 11:15 बजे केंद्र पर पहुंच गए। बोले कि जाम में फंसने का डर था, इसलिए समय से पहले निकले।
श्री कालीचरण इंटर कॉलेज के छात्र संजय कुमार व गोपाल गंगरौआ सुबह 11 बजे ही परीक्षा केंद्र बैप्टिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए निकल गए। वैसे वह 12:30 बजे निकलते हैं। नगर निगम इंटर कॉलेज, ताजगंज में सुबह 11 बजे तमाम परीक्षार्थी पहुंचे हुए थे। बाहर बैठकर किताब पढ़ रहे थे।
Trending Videos
परीक्षा केंद्र और समाचार पत्रों के माध्यम से ट्रंप के दौरान यातायात परिवर्तन की जानकारी होने से परीक्षार्थी समय से पहले केंद्र के लिए निकले। श्रीराम कृष्ण इंटर कॉलेज खंदारी के विद्यार्थियों का सेंटर चित्रगुप्त हायर सेकेंडरी स्कूल में है। कक्षा 12 के विद्यार्थी खंदारी निवासी आशू बघेल, केके नगर सिंकदरा निवासी मयंक बघेल और करकुंज निवासी लोकेंद्र कुशवाह सुबह 11:15 बजे केंद्र पर पहुंच गए। बोले कि जाम में फंसने का डर था, इसलिए समय से पहले निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्री कालीचरण इंटर कॉलेज के छात्र संजय कुमार व गोपाल गंगरौआ सुबह 11 बजे ही परीक्षा केंद्र बैप्टिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए निकल गए। वैसे वह 12:30 बजे निकलते हैं। नगर निगम इंटर कॉलेज, ताजगंज में सुबह 11 बजे तमाम परीक्षार्थी पहुंचे हुए थे। बाहर बैठकर किताब पढ़ रहे थे।
परीक्षार्थियों को समोसे खिलाए
बीडी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राएं भी परीक्षा शुरू होने से दो-ढाई घंटे पहले केंद्र पर पहुंच गईं। इन्हें शाम करीब सवा छह बजे अभिभावकों के पहुंचने पर छोड़ा गया। केंद्र पर 287 परीक्षार्थी थीं, सभी को समोचे खिलाए गए। प्रधानाचार्या मंजुलता पांडेय ने बताया कि सभी छात्राओं की सीट पर टाफियां भी उपलब्ध कराई गईं।
नगर निगम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक वर्मा ने बताया कि शाम सवा छह बजे परीक्षार्थियों को छोड़ा गया। एनसी वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रशांत सिंह ने बताया कि पहले सूचना दिए जाने से परीक्षार्थी केंद्र पर जल्दी पहुंच गए और परीक्षा समाप्त होने के बाद रुके भी रहे।
इन केंद्रों के परीक्षार्थियों को हुई परेशानी
जॉय हैरी कन्या इंटर कॉलेज ईदगाह, एनसी वैदिक आगरा कैंट, कैंट इंटर कॉलेज, डीबीएसएस खालसा इंटर कॉलेज प्रतापपुरा, हुब्बलाल इंटर कॉलेज बालूगंज, एंग्लो बंगाली कन्या इंटर कॉलेज, बीडी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज, नगर निगम इंटर कॉलेज व नगर निगम गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताजगंज, सनफ्लावर इंटर कॉलेज शाहगंज, साकेत इंटर कॉलेज, श्री रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज, जीआईसी, चित्रगुप्त उच्चतर माध्यमिक, हॉलमैन इंस्टीट्यूट, बैप्टिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल स्कूलों के परीक्षार्थियों को यातायात व्यवस्था में बदलाव से परेशानी हुई।
बीडी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राएं भी परीक्षा शुरू होने से दो-ढाई घंटे पहले केंद्र पर पहुंच गईं। इन्हें शाम करीब सवा छह बजे अभिभावकों के पहुंचने पर छोड़ा गया। केंद्र पर 287 परीक्षार्थी थीं, सभी को समोचे खिलाए गए। प्रधानाचार्या मंजुलता पांडेय ने बताया कि सभी छात्राओं की सीट पर टाफियां भी उपलब्ध कराई गईं।
नगर निगम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक वर्मा ने बताया कि शाम सवा छह बजे परीक्षार्थियों को छोड़ा गया। एनसी वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रशांत सिंह ने बताया कि पहले सूचना दिए जाने से परीक्षार्थी केंद्र पर जल्दी पहुंच गए और परीक्षा समाप्त होने के बाद रुके भी रहे।
इन केंद्रों के परीक्षार्थियों को हुई परेशानी
जॉय हैरी कन्या इंटर कॉलेज ईदगाह, एनसी वैदिक आगरा कैंट, कैंट इंटर कॉलेज, डीबीएसएस खालसा इंटर कॉलेज प्रतापपुरा, हुब्बलाल इंटर कॉलेज बालूगंज, एंग्लो बंगाली कन्या इंटर कॉलेज, बीडी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज, नगर निगम इंटर कॉलेज व नगर निगम गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताजगंज, सनफ्लावर इंटर कॉलेज शाहगंज, साकेत इंटर कॉलेज, श्री रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज, जीआईसी, चित्रगुप्त उच्चतर माध्यमिक, हॉलमैन इंस्टीट्यूट, बैप्टिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल स्कूलों के परीक्षार्थियों को यातायात व्यवस्था में बदलाव से परेशानी हुई।