{"_id":"67b7ee1fe3161760be0d26f4","slug":"up-budget-2025-agra-metro-project-receives-93-crore-boost-from-state-government-2025-02-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Budget 2025: आगरा वासियों को बड़ी सौगात, मेट्रो को मिले 93 करोड़; जून से खंदारी तक रफ्तार भरेगी ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Budget 2025: आगरा वासियों को बड़ी सौगात, मेट्रो को मिले 93 करोड़; जून से खंदारी तक रफ्तार भरेगी ट्रेन
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 21 Feb 2025 08:38 AM IST
सार
आगरा मेट्रो परियोजना को राज्य सरकार से दूसरी किस्त मिली है। इससे पहले कॉरिडोर के काम में तेजी आएगी। जून से खंदारी तक मेट्रो ट्रेन का संचालन हो सकेगा।
विज्ञापन
आगरा मेट्रो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) को 93 करोड़ रुपये का बजट दिया है। इससे निर्माण कार्य में तेजी आएगी। जून से खंदारी तक मेट्रो ट्रेन का संचालन हो सकेगा। निर्माण कार्य अंतिम चरण में होने के कारण यूपीएमआरसी ने शासन से 93 करोड़ रुपये की ही मांग की थी।
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि बजट में तीन मदों में 93 करोड़ रुपये मिले हैं। इसमें 40 करोड़ रुपये पहले और दूसरे कॉरिडोर के निर्माण के लिए मांगे थे। कॉस्टिंग यार्ड समेत अन्य कार्य के लिए जमीन खरीद और प्रदेश-केंद्र सरकार के टैक्स चुकाने के लिए 53 करोड़ रुपये की मांग की थी। तीनों मदों में बजट मिल गया है। इससे मई तक मन:कामेश्वर से सिकंदरा तक स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जून से पहले कॉरिडोर तक मेट्रो चल सकेगी। जमीन खरीद और टैक्स का भुगतान भी कर दिया जाएगा।
यूपीएमआरसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि आगरा में 29.4 किमी में मेट्रो चलेगी। इसमें पहले कॉरिडोर में 13 स्टेशन हैं, जिसमें ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो चल रही है। बाकी के एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी, आरबीएस, आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशन का निर्माण चल रहा है।
दूसरे कॉरिडोर की दूरी करीब 15 किमी है। यह आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। इसके निर्माण का भी कार्य चल रहा है। इसका करीब 8,000 करोड़ रुपये का बजट है, जिसमें से 60 फीसदी बैंक और बाकी के 40 फीसदी का केंद्र और राज्य सरकार भुगतान करेगी।
Trending Videos
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि बजट में तीन मदों में 93 करोड़ रुपये मिले हैं। इसमें 40 करोड़ रुपये पहले और दूसरे कॉरिडोर के निर्माण के लिए मांगे थे। कॉस्टिंग यार्ड समेत अन्य कार्य के लिए जमीन खरीद और प्रदेश-केंद्र सरकार के टैक्स चुकाने के लिए 53 करोड़ रुपये की मांग की थी। तीनों मदों में बजट मिल गया है। इससे मई तक मन:कामेश्वर से सिकंदरा तक स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जून से पहले कॉरिडोर तक मेट्रो चल सकेगी। जमीन खरीद और टैक्स का भुगतान भी कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपीएमआरसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि आगरा में 29.4 किमी में मेट्रो चलेगी। इसमें पहले कॉरिडोर में 13 स्टेशन हैं, जिसमें ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो चल रही है। बाकी के एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी, आरबीएस, आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशन का निर्माण चल रहा है।
दूसरे कॉरिडोर की दूरी करीब 15 किमी है। यह आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। इसके निर्माण का भी कार्य चल रहा है। इसका करीब 8,000 करोड़ रुपये का बजट है, जिसमें से 60 फीसदी बैंक और बाकी के 40 फीसदी का केंद्र और राज्य सरकार भुगतान करेगी।