{"_id":"67d8f861c5039e7bd3042e32","slug":"up-constable-recruitment-two-sisters-will-wear-uniform-together-got-third-rank-in-state-told-success-story-2025-03-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Police Bharti: एक साथ वर्दी पहनेंगी ये दो बहनें...छोटी ने प्रदेश में पाई तीसरी रैंक, ऐसे मिली सफलता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Police Bharti: एक साथ वर्दी पहनेंगी ये दो बहनें...छोटी ने प्रदेश में पाई तीसरी रैंक, ऐसे मिली सफलता
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 18 Mar 2025 12:05 PM IST
सार
Agra News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में गांव बरारा की दो सगी बहनों ने एक साथ सफलता प्राप्त की है। छोटी बहन की बात करें तो उसने प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल की है। अमर उजाला से बातचीत के दौरान बताया कि दोनों ने कैसे सफलता पाई...
विज्ञापन
मोनिका और करिश्मा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
UP Police Result 2025: आगरा के मलपुरा के गांव बरारा की दो बहनों मोनिका और करिश्मा ने आगरा का मान बढ़ाया है। सिपाही भर्ती परीक्षा में मोनिका बघेल ने जहां तीसरी रैंक प्राप्त की, वहीं बड़ी बहन करिश्मा ने भी सफलता पाकर वर्दी पहनने का सपना पूरा कर लिया। दोनों ने एक साथ परीक्षा दी थी। परिवार में खुशी का माहाैल है। मोनिका ने बताया कि पिता ने हर कदम पर साथ दिया। दाैड़ कराने से लेकर परीक्षा दिलाने तक साथ रहे। मां घर से निकलने पर अपनी दुआ और आशीर्वाद देती थीं।
ये भी पढ़ें - पत्नी की हत्या: बेटे सुन न सकें मां की चीखें...इसलिए पति ने ऐसे किया घरवाली का कत्ल, फट पड़ा घरवालों का कलेजा
Trending Videos
ये भी पढ़ें - पत्नी की हत्या: बेटे सुन न सकें मां की चीखें...इसलिए पति ने ऐसे किया घरवाली का कत्ल, फट पड़ा घरवालों का कलेजा
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता ने दिया साथ
मोनिका ने बताया कि वह तीन बहन और एक भाई में सबसे छोटी हैं। उनकी सफलता में पिता विजय सिंह का बड़ा हाथ है। वह किसान हैं। लेकिन, उन्होंने बेटियों को कभी बेटे से कम नहीं समझा। बड़ी बहन कविता शादीशुदा हैं। वह एमए कर चुकी हैं। भाई राजेश एयरफोर्स में एयरमैन हैं। वह केरल में तैनात हैं। तीसरे नंबर की बहन करिश्मा और वो (मोनिका) एक साथ पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थीं।
मोनिका ने बताया कि वह तीन बहन और एक भाई में सबसे छोटी हैं। उनकी सफलता में पिता विजय सिंह का बड़ा हाथ है। वह किसान हैं। लेकिन, उन्होंने बेटियों को कभी बेटे से कम नहीं समझा। बड़ी बहन कविता शादीशुदा हैं। वह एमए कर चुकी हैं। भाई राजेश एयरफोर्स में एयरमैन हैं। वह केरल में तैनात हैं। तीसरे नंबर की बहन करिश्मा और वो (मोनिका) एक साथ पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थीं।
सेना में जाने की कर रहीं थीं तैयारी
मोनिका ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 78 प्रतिशत अंक के साथ पास की थी। वर्ष 2025 में बिचपुरी के बीबीआरआई काॅलेज से बीए किया। इसमें 84 प्रतिशत अंक आए थे। वह सेना और पुलिस में जाने की तैयारी कर रही थीं। वर्ष 2025 और 2023 में सीआरपीएफ में चयन हुआ। मगर, बीएसएफ में तैनाती मिली थी। वह जॉइन करने नहीं गईं। इसके बाद सिपाही भर्ती निकली। इस पर दोनों बहनों ने आवेदन किया। अगस्त 2024 में परीक्षा हुई, चयन होने पर फरवरी में दाैड़ हुई थी।
ये भी पढ़ें - UP: होली की पार्टी तो बहाना था, व्यापारी समझ नहीं सका पत्नी के खूनी इरादे; गला घोंटकर हत्या, फिर लाश के साथ...
मोनिका ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 78 प्रतिशत अंक के साथ पास की थी। वर्ष 2025 में बिचपुरी के बीबीआरआई काॅलेज से बीए किया। इसमें 84 प्रतिशत अंक आए थे। वह सेना और पुलिस में जाने की तैयारी कर रही थीं। वर्ष 2025 और 2023 में सीआरपीएफ में चयन हुआ। मगर, बीएसएफ में तैनाती मिली थी। वह जॉइन करने नहीं गईं। इसके बाद सिपाही भर्ती निकली। इस पर दोनों बहनों ने आवेदन किया। अगस्त 2024 में परीक्षा हुई, चयन होने पर फरवरी में दाैड़ हुई थी।
ये भी पढ़ें - UP: होली की पार्टी तो बहाना था, व्यापारी समझ नहीं सका पत्नी के खूनी इरादे; गला घोंटकर हत्या, फिर लाश के साथ...
सफलता में चाचा और भाई का भी हाथ
मोनिका ने बताया कि चाचा अजय सिंह पुलिस विभाग में लखनऊ में तैनात हैं। भाई और चाचा जब भी वर्दी पहनकर घर आते थे तो उन्हें लगता था कि वह भी पुलिस में भर्ती हों, जिससे देश की सेवा करें। पुलिस विभाग में पीड़ितों की मदद का अवसर मिलेगा। उन्हें वह न्याय दिलाएंगी। वह बहन करिश्मा के साथ गांव के बाहर सड़क पर रोजाना पिता के साथ ही दाैड़ लगाने जाती थीं। पिता साथ रहते थे। वह लाइब्रेरी में रोजाना परीक्षा की तैयारी करती थीं। उन्होंने सफलता में भाई और चाचा को भी सहयोगी बताया।
ये भी पढ़ें - Agniveer Bharti 2025: भारतीय सेना ने जारी की अग्निवीर भर्ती रैली की अधिसूचना, यहां करना होगा आवेदन
मोनिका ने बताया कि चाचा अजय सिंह पुलिस विभाग में लखनऊ में तैनात हैं। भाई और चाचा जब भी वर्दी पहनकर घर आते थे तो उन्हें लगता था कि वह भी पुलिस में भर्ती हों, जिससे देश की सेवा करें। पुलिस विभाग में पीड़ितों की मदद का अवसर मिलेगा। उन्हें वह न्याय दिलाएंगी। वह बहन करिश्मा के साथ गांव के बाहर सड़क पर रोजाना पिता के साथ ही दाैड़ लगाने जाती थीं। पिता साथ रहते थे। वह लाइब्रेरी में रोजाना परीक्षा की तैयारी करती थीं। उन्होंने सफलता में भाई और चाचा को भी सहयोगी बताया।
ये भी पढ़ें - Agniveer Bharti 2025: भारतीय सेना ने जारी की अग्निवीर भर्ती रैली की अधिसूचना, यहां करना होगा आवेदन
गांव के लोगों ने जताई खुशी
किसान परिवार की दो बेटियों का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन होने से गांव में खुशी की लहर है। लोगों ने परिजन को बधाई दी। कहा कि बेटियां देश की सेवा करके नाम रोशन करेंगी। गांव के अजीत चाहर ने कहा कि ग्राम पंचायत बरारा को बेटियों पर गर्व है। उनका सार्वजनिक सम्मान किया जाएगा।
किसान परिवार की दो बेटियों का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन होने से गांव में खुशी की लहर है। लोगों ने परिजन को बधाई दी। कहा कि बेटियां देश की सेवा करके नाम रोशन करेंगी। गांव के अजीत चाहर ने कहा कि ग्राम पंचायत बरारा को बेटियों पर गर्व है। उनका सार्वजनिक सम्मान किया जाएगा।
पास की थी दिल्ली पुलिस की भी लिखित परीक्षा
करिश्मा ने बताया कि दोनों बहनें 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थीं। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार चयन जरूर हो जाएगा। उम्मीद के मुताबिक सफलता मिल गई। इससे पहले 2023 में करिश्मा और मोनिका बघेल ने दिल्ली पुलिस की लिखित परीक्षा में भी सफलता पाई थी। शारीरिक दक्षता में सफल नहीं हो पाई थीं।
करिश्मा ने बताया कि दोनों बहनें 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थीं। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार चयन जरूर हो जाएगा। उम्मीद के मुताबिक सफलता मिल गई। इससे पहले 2023 में करिश्मा और मोनिका बघेल ने दिल्ली पुलिस की लिखित परीक्षा में भी सफलता पाई थी। शारीरिक दक्षता में सफल नहीं हो पाई थीं।