{"_id":"622a1ba2ff65ad09843f0b52","slug":"up-election-result-2022-bjp-candidate-purushottam-khandelwal-won-from-agra-north-assembly-seat","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Election Result: आगरा उत्तर में पुरुषोत्तम मतदाताओं की नजर में सर्वोत्तम, जिले में दर्ज की सबसे बड़ी जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Election Result: आगरा उत्तर में पुरुषोत्तम मतदाताओं की नजर में सर्वोत्तम, जिले में दर्ज की सबसे बड़ी जीत
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 10 Mar 2022 09:09 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आगरा जिले में सबसे बड़ी जीत उत्तर विधानसभा सीट पर मिली है। इस सीट पर जनता ने भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल को सर्वोत्तम चुना है। उन्होंने बसपा के प्रत्याशी शब्बीर अब्बास को 1,12,370 मतों से हराया है।

भाजपा के विजयी प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल को कंधों पर उठाए समर्थक
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार आगरा उत्तर विधानसभा सीट पर 2,39,588 मत ईवीएम में और 1164 मत पोस्टल के माध्यम से पड़े। कुल पड़े 2,40,752 मतों में से पुरुषोत्तम खंडेलवाल को ही 1,53,817 मत (63.89 फीसदी) मिले। उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की है।
दूसरे नंबर पर रहे बसपा के शब्बीर अब्बास को 41,447 (17.29 फीसदी) मत मिले। तीसरे नंबर समाजवादी पार्टी के ज्ञानेंद्र गौतम रहे। उनको कुल 34,403 (14.29 फीसदी) मत मिले हैं। जबकि कांग्रेस के विनोद बंसल ने चौथे स्थान पर रहते हुए महज 5933 (2.46 फीसदी) मत प्राप्त किए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
दूसरे नंबर पर रहे बसपा के शब्बीर अब्बास को 41,447 (17.29 फीसदी) मत मिले। तीसरे नंबर समाजवादी पार्टी के ज्ञानेंद्र गौतम रहे। उनको कुल 34,403 (14.29 फीसदी) मत मिले हैं। जबकि कांग्रेस के विनोद बंसल ने चौथे स्थान पर रहते हुए महज 5933 (2.46 फीसदी) मत प्राप्त किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन