{"_id":"687719268d38f96e9c0e3c51","slug":"up-police-constable-dies-bringing-kanwar-died-a-few-steps-away-from-temple-2025-07-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"28 वर्षीय सिपाही की मौत: कांवड़ लाते समय डगमगा गए कदम...मंदिर से चंद कदम पहले गई जान, दो साल पहले हुई थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
28 वर्षीय सिपाही की मौत: कांवड़ लाते समय डगमगा गए कदम...मंदिर से चंद कदम पहले गई जान, दो साल पहले हुई थी शादी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 16 Jul 2025 01:42 PM IST
सार
यूपी पुलिस के 2018 बैच में भर्ती हुए 28 वर्षीय सिपाही की उस समय मौत हो गई, जब वे कांवड़ लेकर बटेश्वर मंदिर पहुंचे। मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर सिपाही के कदम डगमगा गए। हालत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाया गया। जयपुर ले जाते समय सिपाही की मौत हो गई।
विज्ञापन
सुनील गुर्जर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कांवड़ लेने गए फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गढ़ी छतर निवासी सिपाही सुनील गुर्जर (28) की सोमवार को बटेश्वर में तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए जयपुर ले जाया जा रहा था। रास्ते में उनकी मौत हो गई। नौकरी लगने के कुछ वर्षोंं बाद ही इस तरह सिपाही की मौत से हर कोई हैरान है। वो पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे थे। फिर किस तरह जान चली गई, इसे लेकर कई सवाल हैं। दो साल पहले ही शादी हुई थी।
सुनील गुर्जर थाना किशनी की कुसमरा पुलिस चौकी पर चालक के पद पर तैनात थे। वह तीन दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे और परिजनों के साथ कांवड़ यात्रा पर निकले थे। सोमवार को बटेश्वर पहुंचने पर मंदिर से लगभग 20-25 मीटर पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई।
ये भी पढ़ें - UP: जिस हिस्ट्रीशीटर से कांपते थे लोग...इसलिए भाई और भतीजे ने मार डाला; दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा
Trending Videos
सुनील गुर्जर थाना किशनी की कुसमरा पुलिस चौकी पर चालक के पद पर तैनात थे। वह तीन दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे और परिजनों के साथ कांवड़ यात्रा पर निकले थे। सोमवार को बटेश्वर पहुंचने पर मंदिर से लगभग 20-25 मीटर पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - UP: जिस हिस्ट्रीशीटर से कांपते थे लोग...इसलिए भाई और भतीजे ने मार डाला; दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा
परिजनों ने किसी तरह सुनील के हाथों कांवड़ बटेश्वर मंदिर में चढ़वाई। इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद जयपुर ले जाने की सलाह दी। मंगलवार की शाम जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही सुनील ने दम तोड़ दिया। सुनील की शादी दो वर्ष पूर्व पूजा से हुई थी। उनके कोई संतान नहीं है। सुनील का एक भाई सेना और दूसरा आईटीबीपी में तैनात है। सुनील की माैत से पूरे गांव में शोक की लहर है।
ये भी पढ़ें - UP: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी, 14 अगस्त से बनेंगे नए वोटर; शुरू हो रहा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम
ये भी पढ़ें - UP: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी, 14 अगस्त से बनेंगे नए वोटर; शुरू हो रहा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम
2024 को किशनी थाने में हुई थी तैनाती
वर्ष 2018 बैच के सिपाही सुनील गुर्जर की तैनाती 7 सितंबर 2024 को किशनी थाने में हुई थी, जिसके कुछ समय बाद उन्हें कुसमरा चौकी पर वाहन चालक के पद पर भेज दिया गया था। सुनील ने नौकरी की मन्नत पूरी होने पर कांवड़ चढ़ाने की बात कही थी। इसी के चलते वह 13 जुलाई को तीन दिन का अवकाश लेकर घर गए थे।
ये भी पढ़ें - UP: एक साल बाद भी नहीं भूला वो थप्पड़...तुषार यादव ने इसलिए मारी छोटू को गोली, मुठभेड़ में गिरफ्तार
वर्ष 2018 बैच के सिपाही सुनील गुर्जर की तैनाती 7 सितंबर 2024 को किशनी थाने में हुई थी, जिसके कुछ समय बाद उन्हें कुसमरा चौकी पर वाहन चालक के पद पर भेज दिया गया था। सुनील ने नौकरी की मन्नत पूरी होने पर कांवड़ चढ़ाने की बात कही थी। इसी के चलते वह 13 जुलाई को तीन दिन का अवकाश लेकर घर गए थे।
ये भी पढ़ें - UP: एक साल बाद भी नहीं भूला वो थप्पड़...तुषार यादव ने इसलिए मारी छोटू को गोली, मुठभेड़ में गिरफ्तार
सोरों जी से लाए थे कांवड़
सोमवार को वह कासगंज के सोरों जी से कांवड़ लेकर आगरा के बटेश्वर धाम पहुंचे। वहां कांवड़ चढ़ाने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने सुनील को इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां स्वास्थ्य लाभ नहीं मिला तो जयपुर ले जा रहे थे। जयपुर ले जाते समय मंगलवार दोपहर को ही सुनील गुर्जर का निधन हो गया।
सोमवार को वह कासगंज के सोरों जी से कांवड़ लेकर आगरा के बटेश्वर धाम पहुंचे। वहां कांवड़ चढ़ाने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने सुनील को इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां स्वास्थ्य लाभ नहीं मिला तो जयपुर ले जा रहे थे। जयपुर ले जाते समय मंगलवार दोपहर को ही सुनील गुर्जर का निधन हो गया।
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
थाना किशनी प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि आरक्षी सुनील गुर्जर का अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव गढ़ी छत्तर, फतेहाबाद, आगरा में होगा। जिले के अधिकारी भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। सुनील की आकस्मिक मृत्यु से उनके साथी पुलिसकर्मियों में गहरा शोक है।
थाना किशनी प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि आरक्षी सुनील गुर्जर का अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव गढ़ी छत्तर, फतेहाबाद, आगरा में होगा। जिले के अधिकारी भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। सुनील की आकस्मिक मृत्यु से उनके साथी पुलिसकर्मियों में गहरा शोक है।