{"_id":"682aaac7685e8ef89c0e1168","slug":"up-police-s-traitor-sub-inspector-leaking-department-s-information-liu-gave-the-report-2025-05-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Police: यूपी पुलिस का दगाबाज दरोगा...विभाग की जानकारी कर रहा थी लीक, LIU ने दी रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Police: यूपी पुलिस का दगाबाज दरोगा...विभाग की जानकारी कर रहा थी लीक, LIU ने दी रिपोर्ट
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 19 May 2025 09:21 AM IST
सार
पुलिस महकमे की खबरें लीक करने वाले दरोगा की पहचान कर ही ली गई। एलआईयी ने अधिकारियों को जांच रिपोर्ट दी है। माना जा रहा है कि दरोगा पर कार्रवाई हो सकती है।
विज्ञापन
agra police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
करणी सेना को आगरा पुलिस की सूचनाएं लीक करने में एक दरोगा की गर्दन फंस गई है। गतिविधियां संदिग्ध होने पर स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) ने उसके विरुद्ध अधिकारियों को गोपनीय रिपोर्ट दी है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। दरोगा पर कार्रवाई हो सकती है।
Trending Videos
ताजगंज के नौफरी गांव में 14 मई को करणी सेना और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। पुलिस ने 11 कार्यकर्ताओं को शांति भंग में गिरफ्तार किया था। इस मामले में सभी सूचनाएं करणी सेना के पदाधिकारियों तक पहुंच रही थीं। जैसे दबिश टीम में कौन-कौन शामिल थे। कार्यकर्ताओं को किस जगह रखा गया। पुलिस उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करने जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह सारी बातें लीक हो रही थीं। सूचनाएं देने वाला एक दरोगा था। इन्हीं सूचनाओं के बाद करणी सेना के लोगों ने उसी रात को एकता पुलिस चौकी का घेराव करके हंगामा किया था। सूत्रों ने बताया कि इस दरोगा की कुछ पदाधिकारियों से गाढ़ी मित्रता है। एलआईयू ने गोपनीय रूप से छानबीन के बाद दरोगा के खिलाफ अधिकारियों को रिपोर्ट दी है।