{"_id":"680872dd0b5f38065d0ef279","slug":"up-weather-forecast-heat-showed-its-fierce-form-mercury-crossed-42-degrees-on-second-day-too-2025-04-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Weather Forecast: गर्मी ने दिखाया प्रचंड रूप..दूसरे दिन भी पारा 42 डिग्री के पार, अगले पांच दिन नहीं राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather Forecast: गर्मी ने दिखाया प्रचंड रूप..दूसरे दिन भी पारा 42 डिग्री के पार, अगले पांच दिन नहीं राहत
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 23 Apr 2025 10:25 AM IST
विज्ञापन
सार
UP Weather Today: गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर ही दिया है। अप्रैल के तीसरे सप्ताह के पहले ही दिन गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। इस सीजन में पहली बार पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। आगरा ब्रज क्षेत्र में सबसे गर्म रहा। वहीं, प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में आगरा पांचवें पायदान पर रहा।

भीषण गर्मी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
Heat Wave In UP: मई से पहले गर्मी के तेवरों ने आम जनमानस को बेहाल कर दिया है। मंगलवार को दूसरे दिन भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। दिन में धूप इतनी तेज थी कि चेहरा और हाथ आदि कवर करने के बाद भी लोगों को अपनी त्वचा जलती महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
ये भी पढ़ें - UP: बाथरूम में नहा रही थी छोटे भाई की पत्नी, जेठ ने बना लिया वीडियो, फिर की ऐसी करतूत...जीते जी मर गई वो

ये भी पढ़ें - UP: बाथरूम में नहा रही थी छोटे भाई की पत्नी, जेठ ने बना लिया वीडियो, फिर की ऐसी करतूत...जीते जी मर गई वो
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से करीब ढाई डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्मी की वजह से लोग एसी या कूलर के आगे बैठे रहे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र ने 25 अप्रैल तक लू का अलर्ट है।
ये भी पढ़ें - UP: भाई की नौकरी के नाम पर लूटी आबरू... दो साल तक किया शारीरिक शोषण, हकीकत ने चूर-चूर कर दिए सपने
ये भी पढ़ें - UP: भाई की नौकरी के नाम पर लूटी आबरू... दो साल तक किया शारीरिक शोषण, हकीकत ने चूर-चूर कर दिए सपने
आज का तापमान
अधिकतम तापमान-42.3
न्यूनतम तापमान- 21.1
सूर्योदय-
सूर्यास्त-
एक्यूआई- 122
अधिकतम तापमान-42.3
न्यूनतम तापमान- 21.1
सूर्योदय-
सूर्यास्त-
एक्यूआई- 122