{"_id":"68535ee5fc7896d76f0a3b03","slug":"up-weather-forecast-today-heavy-rain-is-expected-in-up-from-tomorrow-monsoon-will-cover-in-two-days-2025-06-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Weather: खत्म हुआ इंतजार...यूपी में इस दिन दस्तक देगा मानसून, जानें आगरा में कब होगी पहली तेज बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather: खत्म हुआ इंतजार...यूपी में इस दिन दस्तक देगा मानसून, जानें आगरा में कब होगी पहली तेज बारिश
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 19 Jun 2025 06:20 AM IST
विज्ञापन
सार
मानसून का इंतजार खत्म हो गया है। इस बार मानसून पूर्व की जगह दक्षिण से आगरा में प्रवेश करेगा। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

झमाझम बारिश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्री-मानसून की बारिश भिगो चुकी, अब बारी मानसून की है। पूर्वी उत्तर प्रदेश को भिगो रहा मानसून शुक्रवार को आगरा में दस्तक दे सकता है। मौसम विज्ञान विभाग ने 20 से 22 जून के बीच आगरा में बारिश के आसार जताए हैं। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इस बार पूर्व की जगह दक्षिण से आगरा में मानसून प्रवेश करने के आसार हैं।

बुधवार को आगरा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है। मंगलवार को पूरे दिन में 39 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बुधवार को पूरे दिन उमस रही। दिन में कई बार बादलों की लुकाछिपी बनी रही, लेकिन बूंदाबांदी या बारिश नहीं हुई। तेज चटकीली धूप निकलने से उमस बढ़ गई, जिससे पूरे दिन लोग पसीने से सराबोर रहे। दिन में 94 फीसदी तक उमस बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार रहेंगे। 20 जून को आगरा में मानसून दस्तक दे सकता है। आगरा में मानसून की तय तारीख 26 जून है, लेकिन इस बार छह दिन पहले ही इसके आगरा पहुंचने के आसार हैं।