{"_id":"685619d715414e7bd308548b","slug":"up-weather-report-monsoon-arrived-seven-days-earlier-there-will-be-heavy-rain-for-the-next-five-days-2025-06-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Weather Report: सात दिन पहले ही आ गया मानसून, अगले पांच दिन होगी झमाझम बारिश; मौसम विभाग ने बदला पूर्वानुमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Report: सात दिन पहले ही आ गया मानसून, अगले पांच दिन होगी झमाझम बारिश; मौसम विभाग ने बदला पूर्वानुमान
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 21 Jun 2025 08:02 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनरूप मानसून ने सात दिन पहले ही दस्तक दे दी है। पांच दिन बारिश के आसार हैं। अभी तक प्री-मानसून में 81.3 मिमी बारिश हो चुकी है।

बारिश
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सात दिन पहले ही आगरा को मानसून ने भिगो दिया है। मानसून ने शुक्रवार की शाम को आगरा में दस्तक दे दी। शाम को बूंदाबांदी के बाद 7:30 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई, जो रात तक रुक-रुक कर होती रही। शाम से रात तक 12.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
विज्ञापन

Trending Videos
इस बार प्री-मानसून में 81.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि जून के महीने में प्री-मानसून में औसत बारिश 19.1 मिमी है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार जताए हैं। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से ही बादलों की लुकाछिपी बनी रही। दिन में ग्रामीण क्षेत्रों में बादल झूमकर बरसे। खासकर खेरागढ़ में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं शहर में शाम को 7:30 बजे के बाद मानसून के बादलों ने भिगोना शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री पर बना रहा जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है। आगरा में मानसून आने की तारीख 27 जून है, लेकिन इस बार यह 7 दिन पहले ही आ गया। इस बार पूर्व की जगह दक्षिण दिशा से मानसून के बादलों ने प्रवेश किया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले पांच दिनों में मानसून के बादल भिगोते रहेंगे। इस दौरान उमस और गर्मी से राहत मिलेगी।