{"_id":"66267756235ce20fcf011a29","slug":"wife-attitude-changed-after-became-lekhpal-husband-agra-couple-controversy-2024-04-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पत्नी लेखपाल क्या बनी...बदल गए तेवर, पति बोला- अब झाड़ती है रौब, रोटी मांगो तो करती है झगड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पत्नी लेखपाल क्या बनी...बदल गए तेवर, पति बोला- अब झाड़ती है रौब, रोटी मांगो तो करती है झगड़ा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 22 Apr 2024 08:12 PM IST
सार
पत्नी की नौकरी क्या लगी, उसके तेवर ही बदल गए। लेखपाल बनने के बाद पत्नी ने उसकी हर बात मानने से मना कर दिया। पति और पत्नी के बीच हुए विवाद का ये मामला परिवार परामर्श केन्द्र पहुंचा, जहां दोनों में समझौता न होने पर अगली तारीख दी गई।
विज्ञापन
women demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में शादी के 11 साल बाद विवाहिता की लेखपाल की नौकरी क्या लगी, उसके तेवर ही बदल गए। यह आरोप पति ने लगाए हैं। पति का कहना है कि पत्नी ने घर में खाना बनाना छोड़ दिया है। हालांकि पत्नी का कहना है कि पति झूठ बोल रहा है। रविवार को मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। दोनों के बीच सुलह की कवायद की गई, लेकिन पति ने पत्नी के नौकरी छोड़ने पर ही साथ रखने की बात कही है। इससे मामले में अगली तारीख दी गई है। काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि दंपती शमसाबाद थाना क्षेत्र के हैं।
Trending Videos
घर का काम करने पर झगड़ती है पत्नी
युवक की सेनेटरी की दुकान है। युवक ने बताया कि 2 साल पहले लेखपाल की भर्ती निकली थी। पत्नी को तैयारी कराई। नौकरी लगने पर परिवार में खुशी का माहौल था। कुछ दिन तो सब कुछ सही चला। मगर, पत्नी नौकरी पर जाने से पहले और आने के बाद कोई काम नहीं करती है। गृह कार्य करने के लिए मना करने लगी। झगड़ा होने लगा।
ये भी पढ़ें - बेटी की शादी में पिता की हत्या: भांजी की शादी में मामा ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, जीजा की हत्या से मचा कोहराम
युवक की सेनेटरी की दुकान है। युवक ने बताया कि 2 साल पहले लेखपाल की भर्ती निकली थी। पत्नी को तैयारी कराई। नौकरी लगने पर परिवार में खुशी का माहौल था। कुछ दिन तो सब कुछ सही चला। मगर, पत्नी नौकरी पर जाने से पहले और आने के बाद कोई काम नहीं करती है। गृह कार्य करने के लिए मना करने लगी। झगड़ा होने लगा।
ये भी पढ़ें - बेटी की शादी में पिता की हत्या: भांजी की शादी में मामा ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, जीजा की हत्या से मचा कोहराम
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन महीने पहले छोड़ दिया घर
तीन महीने पहले पत्नी घर छोड़कर चली गई। अब मायके से आने के लिए राजी नहीं है। उधर, पत्नी का कहना था कि वह नौकरी के साथ घर के काम करती है। पति बार-बार टोकाटाकी करता है। इसका विरोध करती है। इस बात से पति झगड़ रहे हैं। वह साथ रहना चाहती है।
तीन महीने पहले पत्नी घर छोड़कर चली गई। अब मायके से आने के लिए राजी नहीं है। उधर, पत्नी का कहना था कि वह नौकरी के साथ घर के काम करती है। पति बार-बार टोकाटाकी करता है। इसका विरोध करती है। इस बात से पति झगड़ रहे हैं। वह साथ रहना चाहती है।
दोनों में नहीं हो सका समझौता
मामले में काउंसलर ने कहा कि पति-पत्नी को समझाया गया है। उन्हें किसी तरह की समस्या होने पर एक-दूसरे से बात करने के लिए कहा है। पति नौकरी छोड़ने पर ही पत्नी के साथ रहने की बात कर रहा है। अगली तारीख पर फिर से काउंसिलिंग की जाएगी।
मामले में काउंसलर ने कहा कि पति-पत्नी को समझाया गया है। उन्हें किसी तरह की समस्या होने पर एक-दूसरे से बात करने के लिए कहा है। पति नौकरी छोड़ने पर ही पत्नी के साथ रहने की बात कर रहा है। अगली तारीख पर फिर से काउंसिलिंग की जाएगी।