सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   300 PAN cards of Aligarh on the radar of Income Tax Department

आयकर विभाग: रडार पर अलीगढ़ के 300 पैन कार्ड, चल रही जांच, ऐसे जांचें अपने पैन कार्ड का हाल

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Mon, 31 Mar 2025 05:22 PM IST
विज्ञापन
सार

जूस कारोबारी रईस के नाम पर बोगस फर्म बनाए जाने का खुलासा हुआ था। उन्हें आयकर विभाग ने 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस दिया था। अब शहर के नौरंगाबाद डिप्टीगंज निवासी ताला कारीगर योगेश शर्मा को नोटिस जारी किया गया है।
 

300 PAN cards of Aligarh on the radar of Income Tax Department
आयकर विभाग - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पैन कार्ड की बदौलत बोगस फर्म खड़ी कर करोड़ों रुपये का कारोबार तो किया, लेकिन रिर्टन दाखिल नहीं किया। जूस विक्रेता और ताला कारीगर योगेश शर्मा को नोटिस मिलने के बाद ये फर्म और इनमें इस्तेमाल हुए पैनकार्ड आयकर विभाग के रडार पर है। आय कर विभाग के अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि 300 से अधिक पैन कार्ड संदिग्ध मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

loader
Trending Videos


इनमें कुछ को नोटिस मिल गए हैं तो कुछ को देने की तैयारी है। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर अन्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पैन कार्ड जरूरी है। वित्तीय मामलों में पहचान के लिए भी इसे एक मुख्य दस्तावेज माना जाता है। कुछ शातिर लोग आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ दिन पहले जूस कारोबारी रईस के नाम पर बोगस फर्म बनाए जाने का खुलासा हुआ था। उन्हें आयकर विभाग ने 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस दिया था। अब शहर के नौरंगाबाद डिप्टीगंज निवासी ताला कारीगर योगेश शर्मा को नोटिस जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पैन कार्ड के गलत तरीके से उपयोग की जांच और समाधान के उपाय
सीए आयुष वार्ष्णेय ने बताया कि आयकर पोर्टल पर ई-फाइलिंग पर जाकर अपने पैन से जुड़ी गतिविधियों की जांच कर सकते हैं। यदि लॉगिन आईडी नहीं बनाई है तो पहले पहले रजिस्टर करें और उसे पर अपना मोबाइल नंबर और अपनी ईमेल आईडी रजिस्टर्ड कर लें। My Account → View Form 26ASमें जाकर देखें कि कोई अज्ञात लेन-देन तो नहीं हुआ है। Compliance Portal में जाकर जांच कर लें कि क्या आपके नाम से कोई नोटिस या संदेहास्पद गतिविधि दर्ज है।

सीबीडीटी के एकआईएस और टीआईएस रिपोर्ट की समीक्षा करें

Annual Information Statement (AIS) और Taxpayer Information Summary (TIS) में जाकर देखें कि कहीं आपकी जानकारी के बिना कोई बड़ा ट्रांजेक्शन तो नहीं हुआ। यह रिपोर्ट आयकर विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध होती हैं।

जीएसटी पोर्टल पर जांच करें
किसी ने आपके पैन पर फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन तो नहीं लिया, यह जांचने के लिए जीएसटी पोर्टल पर जाकर Search Taxpayer सेक्शन में अपने पैन की जानकारी डालकर देखें।

किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या एजेंसी को पैन की कॉपी बिना जांच के न दें। अपने पैन को Aadhaar से लिंक करें ताकि उसका अनधिकृत उपयोग रोका जा सके। अपने आधार नंबर का मोबाइल नंबर चेक करें कि यह सुनिश्चित हो सके कि उस पर आपका ही मोबाइल नंबर पड़ा हुआ है। किसी भी बैंकिंग या फाइनेंस संबंधित कार्य में ओटीपी आधारित सुरक्षा का इस्तेमाल करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed