{"_id":"657da5dd87155fe2130e9b13","slug":"a-teenager-who-went-to-buy-vegetables-went-missing-2023-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: सब्जी लेने गया किशोर हुआ अचानक गायब, पिता ने दी अपहरण की तहरीर, पहले भी हो चुका है हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: सब्जी लेने गया किशोर हुआ अचानक गायब, पिता ने दी अपहरण की तहरीर, पहले भी हो चुका है हमला
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 16 Dec 2023 06:58 PM IST
विज्ञापन
सार
किशोर 15 दिसंबर की सांय कस्बा में सब्जी लेने गया था, लेकिन वापिस नहीं आया। काफी देर तक वापिस न आने पर परिजनों को चिंता हुई, तो किशोर की तलाश की। देर सांय किशोर ने किसी तरह घर पर फोन कर बताया कि अज्ञात लोगों ने जबरदस्ती उठाकर काले रंग की मारूति वैन में डालकर कहीं ले जा रहे हैं और फोन बन्द हो गया।

थाना कोतवाली छर्रा
- फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ के कस्बा छर्रा में सब्जी लेने गया एक किशोर अचानक गायब हो गया। परिजनों ने काफी तलाश किया, पर किशोर का कुछ पता नहीं लगा। पिता ने किशोर के अपहरण करने की तहरीर थाना कोतवाली में दी है। अपहरण की सूचना पर पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
कासगंज के आवास विकास कॉलोनी एवं हाल छर्रा में गुलाबी के प्रेम नारायण गौतम ने थाना कोतवाली छर्रा में 15 दिसंबर की रात्रि को तहरीर दी। तहरीर में कहा गया कि मेरा पुत्र पारस 15 दिसंबर की सांय कस्बा में सब्जी लेने गया था, लेकिन वापिस नहीं आया। काफी देर तक वापिस न आने पर परिजनों को चिंता हुई, तो किशोर की तलाश की। देर सांय किशोर ने किसी तरह घर पर फोन कर बताया कि अज्ञात लोगों ने जबरदस्ती उठाकर काले रंग की मारूति वैन में डालकर कहीं ले जा रहे हैं और फोन बन्द हो गया। पिता की तहरीर पर कोतवाली छर्रा पुलिस ने किशोर के नम्बर को सर्विलांस पर डालने के साथ कस्बा के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली निरीक्षक बालेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। घटना की जांच के साथ किशोरी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बरला की क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद से पुलिस टीम ने किशोर की तलाश शुरू कर दी। मोबाइल नम्बर को सर्विलांस की मदद से ट्रेस किया जा रहा है। किशोर को रेलवे स्टेशन तक ट्रेस किया गया था, जिसके बाद से नम्बर बन्द आ रहा है। प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के अनुसार किशोर कस्बा छर्रा में पैदल ही चलता हुआ नजर आ रहा है। मारूति वैन की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
पूर्व में भी हो चुका है किशोर पर जानलेवा हमला, छोडना पडा था जनपद कासगंज
तहरीर में पिता ने यह भी बताया कि पूर्व में 17 मई 2023 को भी जनपद कासगंज में पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया था। थाना कासगंज में एक युवक के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत भी हुआ था। धमकी व दबंगों से परेशान होकर कासगंज छोड़ अलीगढ़ के छर्रा में रहने आ गये।