सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Aligarh Deendayal Hospital medical college status

Good News: अलीगढ़ के दीनदयाल अस्पताल को मिल सकता है मेडिकल कॉलेज का दर्जा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मांगा ब्योरा

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Sat, 10 Jan 2026 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार

सीएम ने जिले में गुरु सिखरन की सरकारी भूमि पर स्पोर्ट्स कॉलेज पर भी ध्यान दिया है। हालांकि यहां सपा शासन में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय स्थापना का प्रस्ताव आया था। बाद में वह विश्वविद्यालय मेरठ को दे दिया गया।

Aligarh Deendayal Hospital medical college status
दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़ - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ के जिला स्तरीय दीनदयाल संयुक्त अस्पताल को बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलने के संकेत मिल रहे हैं और इस पर शासन स्तर पर मंथन शुरू हो गया है। इस संबंध में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्योरा तलब किया है। कोल विधायक ने फिर से सीएम के समक्ष मांग रखी तो उन्हें इसकी जानकारी दी गई।

Trending Videos


अलीगढ़ में एएमयू से संबद्ध जेएन मेडिकल कॉलेज पहले से है, लेकिन वह मरीजों के बोझ तले दबा रहता है। दीनदयाल संयुक्त अस्पताल में भी 2000 मरीजों की ओपीडी हर दिन होती है। 100 बेड आईसीयू ट्रामा सेंटर सहित 300 बेड वाला यह अस्पताल 100 एमबीबीएस सीटों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा सरकार के गठन के बाद से ही जनप्रतिनिधियों के स्तर से इसे मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने की मांग की जाती रही है। बीच में इसके लिए कुछ बजट भी मंजूर हुआ, बाद में वह बजट ट्रामा सेंटर में बदल दिया गया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग को ध्यान में रखकर पूर्व में जिला स्तर से प्रस्ताव शासन को भेजा गया, अब उसी प्रस्ताव पर दो माह पहले फिर से रिव्यू मांगा गया था।

कोल से विधायक अनिल पाराशर ने फिर से मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज पर चर्चा की। उसके बाद सीएम ने अधिकारियों से प्रस्ताव पर बात की है। साथ में इस संबंध में पूरा विवरण तलब किया है। संकेत हैं कि जल्द इस दिशा में अच्छी खबर मिल सकती है। इस विषय में अनिल पाराशर इतना ही बताते हैं कि मुख्यमंत्री से जिले के कई महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई है। उसमें मेडिकल कॉलेज सहित अन्य कई विषय शामिल रहे।

शासन स्तर से कुछ समय पहले ही दीनदयाल को मेडिकल कॉलेज के दर्जे के संबंध में नया प्रस्ताव मांगा गया था। उसे भेज दिया गया है, अब निर्देशों का इंतजार है।-डा. मोहन झा, अपर निदेशक स्वास्थ्य


भाजपा शासन में स्थापित हुआ था डीडीयू
दीनदयाल अस्पताल की नीव 14 दिसंबर 1991 को तत्कालीन सीएम कल्याण सिंह ने रखी। इसके बाद आठ मई 1999 को उन्होंने इसका लोकार्पण किया। 2006 में यहां इंडोर सेवाएं शुरू हुईं। कोविड में यहां 400 बेड की क्षमता थी। मगर अब 100 बेड आईसीयू व ट्रामा सहित 300 बेड की क्षमता है। यहां डायलिसिस, कैंसर की जांच सहित कई सुविधाएं व 25 से अधिक चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं।

स्पोर्ट्स कॉलेज पर भी सीएम का ध्यान
सीएम ने जिले में गुरु सिखरन की सरकारी भूमि पर स्पोर्ट्स कॉलेज पर भी ध्यान दिया है। हालांकि यहां सपा शासन में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय स्थापना का प्रस्ताव आया था। बाद में वह विश्वविद्यालय मेरठ को दे दिया गया। अब उस भूमि पर स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने के लिए भी शासन स्तर पर विचार चल रहा है। इस दिशा में भी जल्द घोषणा हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed