Aligarh Exhibition: प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण ने किया उद्घाटन, आधी-अधूरी तैयारियों के साथ नुमाइश शुरू
नुमाइश का उद्धाटन हो गया, पर अभी तक अधिकतर दुकानें अभी लगी नही हैं तो कुछ दुकानदार अपनी दुकान लगाने में लगे हैं। नुमाइश के पहले दिन सर्कस, फिश टनल, झूले भी पूरी तरह से नहीं लग सके हैं और न ही शुरू हो सके हैं।
विस्तार
अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) का यूपी के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें व प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने उद्घाटन किया। आधी-अधूरी तैयारियों के साथ नुमाइश शुरू हो गई, जो 13 फरवरी तक लगेगी।
नुमाइश कैंपस स्थित मित्तल द्वार पर प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने फीता काटा। उनके साथ में सांसद सतीश गौतम, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राजकुमार सहयोगी, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल लाला आदि मौजूद रहे। उसके बाद प्रभारी मंत्री ने कबूतर और गुब्बारों को आसमान में छोड़कर नुमाइश का विधिवत उद्घाटन किया। प्रभारी मंत्री ने नुमाइश घूमकर देखी, उसके बाद कृष्णांजलि में कार्यक्रम में शिरकत की।
आधी-अधूरी तैयारियों के साथ नुमाइश शुरू
नुमाइश का उद्धाटन हो गया, पर अभी तक अधिकतर दुकानें अभी लगी नही हैं तो कुछ दुकानदार अपनी दुकान लगाने में लगे हैं। नुमाइश के पहले दिन सर्कस, फिश टनल, झूले भी पूरी तरह से नहीं लग सके हैं और न ही शुरू हो सके हैं।
अभी तक 57 कार्यक्रम नहीं हुए निर्धारित
राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी समिति ने नुमाइश में प्रस्तावित कार्यक्रमों की लिस्ट जारी की है। जिसमें 57 कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम लिखा गया है, यह नहीं बताया गया कि किस तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम है और कौनसी संस्था उनको कर रही है। 129 कार्यक्रमों में कार्यक्रमों के नाम दिए गए हैं। अभी तक पूरे कार्यक्रम भी निर्धारित नहीं हुए हैं।
यहां देखे नुमाइश के कार्यक्रमों की प्रस्तावित लिस्ट
कार्यक्रम लिस्ट
शौचालय में गंदगी का अंबार, पड़े हैं ताले
नुमाइश परिसर में थाना दरबार हॉल, महापौर कैंप के पीछे शौचालय हैं। एक शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहां मल-मूत्र तक पड़ा हुआ है। बाकी के दो शौचालयों में ताला पड़ा हुआ है। आस-पास भी सफाई नदारद है।
