सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Aligarh market on Dhanteras

Aligarh: धनतेरस पर जमकर बरसा धन, एक हजार करोड़ का कारोबार, खरीदारी से चमके बाज़ार

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Sun, 19 Oct 2025 03:07 PM IST
विज्ञापन
सार

शुभ मुहूर्त में खरीदारी के लिए लोग सुबह से ही बाज़ारों में पहुंचने लगे थे। सराफा बाज़ार में सोने-चांदी के आभूषणों और सिक्कों की मांग ज़ोरों पर रही। वहीं, बर्तन बाज़ार में भी खासी रौनक देखने को मिली, लोगों ने नए बर्तन खरीदकर परंपरा निभाई।

Aligarh market on Dhanteras
महावीरगंज में धनतेरस पर बर्तन खरीदने के लिए लगी भीड़ - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपोत्सव पर्व की शुरुआत के साथ ही धनतेरस पर बाजारों में ग्राहकों की जमकर भीड़ उमड़ी और धन की वर्षा हुई। सराफा, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित तमाम बाज़ारों में लोगों ने खूब खरीदारी की और 1000 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। बाजार गुलजार होने से व्यापारियों के चेहरे खिल गए।

Trending Videos


शुभ मुहूर्त में खरीदारी के लिए लोग सुबह से ही बाज़ारों में पहुंचने लगे थे। सराफा बाज़ार में सोने-चांदी के आभूषणों और सिक्कों की मांग ज़ोरों पर रही। वहीं, बर्तन बाज़ार में भी खासी रौनक देखने को मिली, लोगों ने नए बर्तन खरीदकर परंपरा निभाई। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल बाज़ार में भी अच्छा कारोबार हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

धनतेरस पर सराफा बाजार में अच्छा रुझान है। सोने- चांदी के सिक्के, आभूषण और लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की अच्छी मांग है। - विजय कुमार, अध्यक्ष, अलीगढ़ सराफा कमेटी

इस बार लोग एल्युमिनियम के बर्तनों की जगह तांबे और स्टील के बर्तन, प्रेशर कुकर, इंडक्शन कुकर आदि को पसंद कर रहे हैं। - दीपांशु वार्ष्णेय , बर्तन कारोबारी
जीएसटी दरों की कमी का सबसे ज्यादा फायदा एयरकंडीशनर और एलसीडी टीवी पर हुआ है। इसीलिए इस बार इनकी जबरदस्त मांग है। - अंकित गुप्ता, इलेक्ट्रोनिक्स कारोबारी
त्योहार पर मिठाई और कई प्रकार के व्यंजन बनते हैं। यही कारण है कि रिफाइंड, घी और देसी घी का महीने में 60 करोड़ रुपये तक का कारोबार का अनुमान है। - हर्ष गुप्ता, घी कारोबारी

आज भी जारी है रौनक

धनतेरस का बाज़ार 19 अक्तूबर के दिन भी जारी है, जिससे व्यापारियों को और अधिक कारोबार की उम्मीद है। इस बार धनतेरस के दिन 18 अक्तूबर होने के कारण कुछ लोगों ने नई गाड़ी और वाहन खरीदने से गुरेज किया। यह लोग आज छोटी दिवाली के दिन और दिवाली के दिन कल वाहनों की डिलीवरी लेंगे।

यह है अनुमान

  • सराफा मार्केट: 300 करोड़ रुपये तक के कारोबार तक का अनुमान। अभी रविवार, सोमवार को भी खरीदारी होगी।
  • ऑटोमोबाइल मार्केट: 200 करोड़ रुपये का कारोबर। रविवार और सोमवार को भी वाहनों की डिलीवरी होगी
  • बर्तन बाजार: 100 करोड रुपये का कारोबार
  • इलेक्ट्रानिक्स: 175 करोड़ रुपये का करोबार
  • किराना- 300 करोड़ रुपये का कारोबार


ऑन लाइन एलसीडी पर 70 फीसदी तक छूट
इस बार त्योहार पर खरीदारी का मज़ा दोगुना हो गया है। बाज़ार में एलसीडी टीवी जैसे उत्पादों पर बंपर छूट मिल रही है। इसके अलावा, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी 70 फीसदी तक मिल रही भारी छूट ने खरीदारों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। ग्राहकों ने इन बंपर छूट का भरपूर फायदा उठाया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed