{"_id":"6975e5fb281d85515600a109","slug":"amar-ujala-dost-police-in-ds-bal-mandir-inter-college-aligarh-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dost Police: पुलिस आपकी दोस्त, कोई परेशान करे तो मिलाएं 1090, डीएस बाल मंदिर इंटर कॉलेज छात्राओं को दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dost Police: पुलिस आपकी दोस्त, कोई परेशान करे तो मिलाएं 1090, डीएस बाल मंदिर इंटर कॉलेज छात्राओं को दी जानकारी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 03:14 PM IST
विज्ञापन
सार
अमर उजाला दोस्त पुलिस कार्यक्रम में छात्राओं को डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1090, गुड टच-बैड टच, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति अभियान, साइबर सुरक्षा, साइबर स्टाकिंग, साइबर ठगी से बचाव और कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
छात्राओं के साथ एसपी क्राइम ममता कुरील
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छात्राओं में पुलिस के प्रति झिझक तोड़ने और कानून पर भरोसा बढ़ाने के लिए अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से 24 जनवरी को अलीगढ़ पुलिस लाइन परिसर में दोस्त पुलिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डीएस बाल मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राएं शामिल हुईं। एसपी क्राइम ने छात्राओं से कहा कि पुलिस आपकी दोस्त है, अगर कोई परेशान करे तो बेझिझक 1090 पर कॉल कर इसकी जानकारी दें।
Trending Videos
एसपी क्राइम ममता कुरील ने छात्राओं से कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि संकट के समय पुलिस को दोस्त की तरह याद करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति जब किसी मुश्किल में होता है तो सबसे पहले सहायता के लिए पुलिस को ही खोजता है। उन्होंने छात्राओं को डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1090, गुड टच-बैड टच, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति अभियान, साइबर सुरक्षा, साइबर स्टाकिंग, साइबर ठगी से बचाव और कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी। छात्रा गौरी, कनिष्का ने सवाल पूछे और अपनी परेशानियां साझा कीं। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका डॉ. हैप्पी सक्सेना, अनुपम कुमारी, प्रदीप रावत आदि थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिशन शक्ति के गिनाए फायदे
एसआई दीक्षा ने किशोरियों के साथ होने वाले अपराध और उनसे बचकर रहने का तरीका बताया। उन्होंने छात्राओं से डरकर नहीं डटकर लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर बेटियां डरेंगी नहीं तो उन्हें कोई खतरा नहीं पहुचा सकता।
एसपी देहात ने दिए साइबर टिप्स
इस मौके पर छात्राओं ने पुलिस लाइन, महिला थाना व एसएसपी कार्यालय का भ्रमण कर पुलिस की बारीकियों को समझा। जहां एसएसपी कार्यालय में एसपी देहात अमृत जैन ने छात्राओं को साइबर अपराध संबंधी टिप्स दिए।
