{"_id":"621a7a545c637d15d6260aa8","slug":"bam-bam-bhole-on-dj-kanwariya-rejoices-on-the-tune-of-bhole","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीगढ़ः डीजे पर बम-बम भोले की धुन पर कांवड़िए मगन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलीगढ़ः डीजे पर बम-बम भोले की धुन पर कांवड़िए मगन
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अलीगढ़।
Published by: राजेश सिंह
Updated Sun, 27 Feb 2022 12:46 AM IST
विज्ञापन

रामघाट रोड पर कांवड लेकर जाते कांवड़िया।
- फोटो : Rupesh

रामघाट, नरौरा घाट व नरवर घाट से गंगाजल लेकर कांवड़िए राजस्थान व मथुरा के प्रसिद्ध मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए निकल पड़े हैं। जगह-जगह लगे शिविरों व कांवड़ियों के साथ चल रहे वाहनों पर साउंड सिस्टम लगाकर भोलेनाथ के गीत बजाए जा रहे हैं। इन गानों पर कांवड़िये थिरक रहे हैं। रामघाट रोड पर मथुरा-राजस्थान जाने वाले कांवड़ियों की संख्या में इजाफा हो गया है। मथुरा और इगलास के लोग आज गंगाघाट से कांवड़ लेकर चलेंगे।
महाशिवरात्रि का पर्व एक मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। इससे पहले कांवड़िए गंगाघाट से कांवड़ लेकर अपने घरों के आसपास के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए चल पड़े हैं। रामघाट रोड पर कांवड़िये बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। शहर के लोग सोमवार को गंगाघाट के लिए निकलेंगे।
कांवड़ियों की संख्या बढ़ी तो रामघाट रोड और आगरा रोड पर कांवड़ शिविर लगने शुरू हो गए हैं। जिनमें कांवड़ियों को जलपान के साथ आराम कराया जा रहा है। दूध-पेठा के साथ स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जा रही हैं। जबकि शनिवार को रामघाट रोड पर दर्जनों की संख्या में शिविरों का इजाफा होगा। विभिन्न सामाजिक लोग और समाजसेवी संस्थाएं शिविर लगाकर कांवड़ियों की सेवा करेंगी।
देर रात तक गंगाघाट के लिए रवाना हुए श्रद्धालु
शनिवार देर रात तक कांवड़ उठाने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से गंगाघाट के लिए रवाना हुए। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। इस वजह से रामघाट रोड व्यस्त हो गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
महाशिवरात्रि का पर्व एक मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। इससे पहले कांवड़िए गंगाघाट से कांवड़ लेकर अपने घरों के आसपास के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए चल पड़े हैं। रामघाट रोड पर कांवड़िये बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। शहर के लोग सोमवार को गंगाघाट के लिए निकलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांवड़ियों की संख्या बढ़ी तो रामघाट रोड और आगरा रोड पर कांवड़ शिविर लगने शुरू हो गए हैं। जिनमें कांवड़ियों को जलपान के साथ आराम कराया जा रहा है। दूध-पेठा के साथ स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जा रही हैं। जबकि शनिवार को रामघाट रोड पर दर्जनों की संख्या में शिविरों का इजाफा होगा। विभिन्न सामाजिक लोग और समाजसेवी संस्थाएं शिविर लगाकर कांवड़ियों की सेवा करेंगी।
देर रात तक गंगाघाट के लिए रवाना हुए श्रद्धालु
शनिवार देर रात तक कांवड़ उठाने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से गंगाघाट के लिए रवाना हुए। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। इस वजह से रामघाट रोड व्यस्त हो गया है।