{"_id":"683d7714f738cbc6350f0907","slug":"corona-infected-found-in-aligarh-2025-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: फिर दी कोरोना ने दस्तक, युवक मिला संक्रमित, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, परिजन को घर में रहने को कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: फिर दी कोरोना ने दस्तक, युवक मिला संक्रमित, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, परिजन को घर में रहने को कहा
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 02 Jun 2025 03:34 PM IST
विज्ञापन
सार
युवक को कुछ समय से जुकाम, खांसी, सर्दी, सिरदर्द की शिकायत थी। 31 मई को आगरा रोड के एक निजी अस्पताल में युवक को दिखाया गया। अस्पताल प्रशासन को युवक के लक्षण कोरोना जैसे लगे तो उसका एंटीजन किट से जांच कराई गई। जांच में युवक कोरोना संक्रमित निकला।

कोरोना टेस्ट
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोरोना ने फिर से अलीगढ़ में दस्तक दे दी है। शहर के सुरक्षा विहा इलाके से एक 30 वर्षीय युवक एंटीजन किट से जांच करने पर कोरोना संक्रमित पाया गया। संक्रमित युवक का दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है। कोरोना मामले को लेकर सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
1 जून को अलीगढ़ के बन्नादेवी इलाके की सुरक्षा विहार कॉलोनी में 30 वर्षीय युवक कोरोना से संक्रमित मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक को कुछ समय से जुकाम, खांसी, सर्दी, सिरदर्द की शिकायत थी। 31 मई को आगरा रोड के एक निजी अस्पताल में युवक को दिखाया गया। अस्पताल प्रशासन को युवक के लक्षण कोरोना जैसे लगे तो उसका एंटीजन किट से जांच कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में युवक कोरोना संक्रमित निकला। युवक को जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल में भर्ती करने से मना कर दिया गया। युवक को क्वार्सी के अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को हुई तो युवक को दीनदयाल अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। आज आरटीपीसीआर की जांच होगी। युवक के घरवालों को घर में रहने को कहा गया है, साथ ही उसके मिलने -जुलने वालों की पहचान की जा रही है।