Aligarh: नशीली दवा सप्लाई का आरोपी घर से गिरफ्तार, साथ में दिल्ली ले गई पुलिस, दो माह पहले पकड़ी दवा की खेप
22 सितंबर को घर होने की सूचना पर पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को फफला मार्केट लेकर लेकर आई और दुकान खुलवा कर कुछ दवाओं के नमूने लिए। बाद में स्टाफ दुकान बंद कर चला गया।
विस्तार
नशीली दवा सप्लाई के आरोपी मुकेश कश्यप को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने 22 सितंबर को नगला मसानी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मुकेश पर दिल्ली में नशीली दवा एल्प्राजोराम का सप्लाई करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी की दुकान से लैपटाप, प्रिंटर, मोबाइल व अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए। टीम आरोपी को अपने साथ दिल्ली ले गई।
पुलिस के मुताबिक दो महीने पहले दिल्ली में एल्प्राजोराम दवा की बड़ी खेप दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ी गई थी। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मुकेश कश्यप दवा की खेप सप्लाई करता है। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने मुकेश के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया। दो महीने से मुकेश फफाला स्थित अपनी दुकान पर भी नहीं बैठ रहा था। स्टाफ ही दुकान पर आता था। पांच दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने इंस्पेक्टर अर्जुन बालियान के नेतृत्व में अलीगढ़ में डेरा डाल दिया और मुकेश की तलाश शुरू कर दी।
22 सितंबर को घर होने की सूचना पर पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को फफला मार्केट लेकर लेकर आई और दुकान खुलवा कर कुछ दवाओं के नमूने लिए। बाद में स्टाफ दुकान बंद कर चला गया। इस दौरान मौके पर अन्य दवा व्यापारी और अलीगढ़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी पहुंच गए। जब पता चला कि मामला नशीली दवाओं की सप्लाई से जुड़ा है और दिल्ली में मुकदमा दर्ज है तो सभी तटस्थ हो गए।
हमारी एसोसिएशन किसी भी ऐसे कारोबार या कारोबारी के साथ नहीं है जो गैर कानूनी काम करता हो। जांच के बाद अपने आप स्थिति साफ हो जाएगी। - शैलेंद्र सिंह टिल्लू, अध्यक्ष, अलीगढ़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम फफाला मार्केट से एक नशीली दवा सप्लाई के आरोपी को गिरफ्तार कर ले गई है। दिल्ली पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी इलाका पुलिस को नहीं दी। मुकदमा भी दिल्ली में ही दर्ज है। आगे की कार्रवाई दिल्ली में ही होनी है। - विनोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना देहली गेट