{"_id":"688a066d7d6a8b247705542d","slug":"dynamite-aligarh-and-aw-fc-champions-in-9-a-side-football-tournament-2025-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"9a side Football Tournament: डायनामाइट, अलीगढ़ और एडब्ल्यू एफसी की टीम बनी चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
9a side Football Tournament: डायनामाइट, अलीगढ़ और एडब्ल्यू एफसी की टीम बनी चैंपियन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Wed, 30 Jul 2025 05:18 PM IST
विज्ञापन
सार
अंडर-14 के फाइनल में अलीगढ़ एफसी ने वूलन हीट को 3-2 से हराया। पेनाल्टी शूटआउट में अलीगढ़ एफसी ने 3-2 से हरा दिया। अंडर-19 के फाइनल में एडब्ल्यू एफसी ने पीआर एफसी को 1-0 गोल से हरा दिया।

एएमयू में नाइन-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में सम्मानित खिलाड़ी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के फुटबॉल मैदान पर खेले गए नाइन-ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में डायनामाइट एफसी, अलीगढ़ एफसी और एडब्ल्यू एफसी ने अपने-अपने आयु वर्ग में खिताब जीत लिया। अंडर-16 के फाइनल में डायनामाइट एफसी ने मैदान एफसी को 2-0 से हरा दिया। सलिक ने दोनों गोल दागे।

Trending Videos
अंडर-14 के फाइनल में अलीगढ़ एफसी ने वूलन हीट को 3-2 से हराया। पेनाल्टी शूटआउट में अलीगढ़ एफसी ने 3-2 से हरा दिया। अंडर-19 के फाइनल में एडब्ल्यू एफसी ने पीआर एफसी को 1-0 गोल से हरा दिया। फरदीन ने एक गोल दागा। विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि एएमयू विधि संकाय के प्रो. मोहम्मद तारिक ने कहा कि खेल केवल जीत और हार का नाम नहीं बल्कि यह अनुशासन, चरित्र निर्माण और जीवन की दिशा तय करने का मंच है। यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के सचिव सैयद अमजद अली रिजवी ने कहा कि नवोदित प्रतिभाओं को इस प्रकार के आयोजनों से मंच मिलता है।
संचालन मजहर उल कमर ने किया। इस अवसर पर कैप्टन डॉ. फारूक डार, फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अनस, आयोजन सचिव जमीर चौधरी, फुटबॉल प्रशिक्षक सैयद तुफैल उर रहमान, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इमरान, भगत सिंह बाबा, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।