{"_id":"6978d4062d38be9d93014917","slug":"heavy-rain-and-hailstorm-in-aligarh-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Weather: तेज बारिश के साथ पड़े ओले, ठंड बढ़ी, कई मोहल्लों की बिजली गुल, नुमाइश में भरा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Weather: तेज बारिश के साथ पड़े ओले, ठंड बढ़ी, कई मोहल्लों की बिजली गुल, नुमाइश में भरा पानी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 27 Jan 2026 08:35 PM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ में मौसम ने करवट ली है। धूप के बाद सुबह से बारिश हो रही है। रात आठ बजे तेज बारिश के साथ शहर में ओले पड़े। ओलावृष्टि से तापमान में और गिरावट आई है। अभी रात से सुबह तक बारिश होने की सँभावन नजर आ रही है।
अलीगढ़ में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में तेज बारिश के साथ ओले पड़े हैं। सुबह से रूक-रूक कर हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। बारिश के कारण शहर के कई मोहल्लों की बिजली गुल रही। बारिश से नुमाइश में पानी भर गया है।
Trending Videos
अलीगढ़ में दो दिनों तक तेज धूप से जहां मौसम में गर्माट आ गई थी, वहीं 27 जनवरी को सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली। सुबह से ही आसमान में काली बदली छाई रही और तेज हवाओं ने ठंड को फिर से लौटा दिया। 11 बजते-बजते झमाझम बारिश शुरू हो गई। पूरे दिन रूक-रूक कर बारिश होती है। जिसके कारण ठंड बढ़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाइक सवार और यात्रियों को गंत्वय तक बारिश में भीग कर पहुंचना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों हुई। बच्चे भीगते हुए घर को पहुंचे। बारिश के कारण शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों की बिजली व्यवस्था भी प्रभावित रही। शहर के दर्जन भर से अधिक मोहल्लों में देर शाम तक बिजली गुल रही।
इस दौरान नुमाइश में भी पानी भर गया। जिसके कारण नुमाइश जाने वाले लोगोंं को परेशानी और दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ा। रात आठ बजे तेज बारिश के साथ शहर में ओले पड़े। ओलावृष्टि से तापमान में और गिरावट आई है। अभी रात से सुबह तक बारिश होने की सँभावन नजर आ रही है।
