{"_id":"67eb72e4d903ee87960ae468","slug":"income-tax-notice-issued-to-locksmith-2025-04-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ताला कारीगर पर 89 लाख का नोटिस: योगेश को न चला पता, उसके पैन कार्ड पर दिल्ली में पंजीकृत हुईं चार फर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ताला कारीगर पर 89 लाख का नोटिस: योगेश को न चला पता, उसके पैन कार्ड पर दिल्ली में पंजीकृत हुईं चार फर्म
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 01 Apr 2025 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार
जानकार कहते हैं कि इस तरह फर्मों का पंजीकरण होना और निरस्त होने में उस समय के विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी शामिल हो सकती है।

ताला कारीगर योगेश शर्मा आयकर नोटिस दिखाते हुए
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में ताला कारीगर योगेश शर्मा को मिले आयकर विभाग के 89 लाख रुपये के नोटिस के मामले में जांच के बाद परतें दर परतें खुल रही हैं। योगेश के पैन कार्ड पर वर्ष 2018 से लेकर 2023 तक चार बार दिल्ली राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग में पंजीकरण किया गया। बाद में उसे समाप्त कराया गया।

Trending Videos
यह भी पढ़ें... Aligarh: जूस वाले के बाद ताला कारीगर को 89 लाख का नोटिस, किराए के मकान में रह रहा बिना बिजली
विज्ञापन
विज्ञापन
इन पंजीकरण की गई फर्मों पर आटा, हार्डवेयर, लोहे आदि का व्यापार किया गया। जानकार कहते हैं कि इस तरह फर्मों का पंजीकरण होना और निरस्त होने में उस समय के विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी शामिल हो सकती है।
यह भी पढ़ें... आयकर विभाग: रडार पर अलीगढ़ के 300 पैन कार्ड, चल रही जांच, ऐसे जांचें अपने पैन कार्ड का हाल
जीएसटी विभाग के जानकार कहते हैं कि जब भी किसी फर्म का पंजीकरण होता है, तब विभाग का एक अधिकारी फर्म संचालक को बुलाकर उसका सत्यापन करता है। साथ ही जिस जगह पर व्यापार होता है वहां पहुंच कर सत्यापन करता है। योगेश शर्मा के पैन कार्ड पर दिल्ली में फर्म खोली गई हैं। वहां पर अधिकारियों ने सत्यापन किया होता तो बोगस फर्मों का खुलासा हो जाता।
यह भी पढ़ें... UP: जूस वाले के पैनकार्ड पर बनी फर्म... पंजाब चुनाव के लिए भेजी थी रकम, अब मिला इतने करोड़ का नोटिस; सब हैरानपैन कार्ड का गलत इस्तेमाल दिल्ली में हुआ है। स्थानीय स्तर पर अगर कोई भूमिका पाई जाती है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी। - एसएस तिवारी, एडिशनल कमिश्नर, जीएसटी
कब कर फर्म खोलीं और क्या किया कारोबार
- एडरियन कंपनी अप्रैल 2018 में खोली और जुलाई 2019 में बंद कर दी गई। इसमें आयरन, स्टील, चावल और इलेक्ट्रॉनिक का व्यापार किया गया।
- अवंती ओवरसीज कंपनी अक्तूबर 2019 में खोली और 13 जनवरी 2023 में बंद कर दी गई। इसमें आटा, चावल आदि का कारोबार किया गया।
- प्रिंस सेल्स कॉरपोरेशन कंपनी जून 2019 में खोली और फरवरी 2022 में बंद कर दी गई। इसमें स्क्रैप, आयरन, स्टील आदि का व्यापार किया गया।
- गोयल सेल्स कॉरपोरेशन कंपनी अगस्त 2019 में खोली और नवंबर 2019 में बंद कर दी गई। इसमें चावल, स्टील आदि का व्यापार किया गया।