सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Income tax notice of Rs 33.88 crore sent to sanitation worker

Aligarh: जूस विक्रेता-ताला कारीगर के बाद सफाई कर्मचारी को भेजा 33.88 करोड़ का नोटिस, पूरा परिवार सदमे में

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Mon, 31 Mar 2025 11:41 PM IST
सार

चंडौस की एसबीआई में सफाई कर्मचारी करन कुमार वाल्मिकी को ठेकेदार से 14200 रुपये मानदेय मिलता है। करन कहते हैं कि हमने तो कभी इतनी रकम बैंक में भी नही देखी। नोटिस मिलने पर पूरा घर घबराया हुआ है।

विज्ञापन
Income tax notice of Rs 33.88 crore sent to sanitation worker
आयकर नोटिस दिखाता सफाई कर्मचारी करन कुमार - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ में जूस विक्रेता और ताला कारीगर के बाद अब आयकर के नोटिस का बम चंडौस स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सफाई कर्मचारी करन कुमार वाल्मीकि के परिवार पर फूटा है। करन कुमार को आयकर ने 33.88 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है। जबकि उसे ठेकेदार से 14200 रुपये मानदेय मिलता है।

Trending Videos


करन कुमार के पैन कार्ड से बनाई गई बोगस फर्म में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 33.88 करोड़ रुपये का लेनदेन दिखाया है। इसी आधार पर इतनी ही राशि का नोटिस विभाग की ओर से 29 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है। नोटिस के बाद करन का परिवार सदमे में हैं। घर के सभी सदस्य तनाव में आ गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसे भी पढ़ें... जूस का ठेला लगाने वाले के उड़े होश: आयकर विभाग ने थमाया 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस, परिवार सदमे में
चंडौस में वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले करन कुमार कस्बा स्थित एसबीआई आरएसीसी ब्रांच में सन 2020 से 2023 तक सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे। सन 2024 में उनका स्थानांतरण एसबीआई की खैर शाखा के लिए हो गया। तब से अब तक वह रोजाना खैर जाकर ड्यूटी करते हैं।

करन के बड़े भाई लोकेश कुमार भी चंडौस की एसबीआई शाखा में सफाई कर्मी के पद पर हैं। करन कुमार के पिता सूरजपाल सिंह भी कस्बे की भारतीय स्टेट बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से जनवरी 2024 में रिटायर हो चुके हैं। करन के दोनों बेटे भी ठेकेदार के अधीन सफाई कर्मी का काम करते हैं। इस तरह करन के परिवार की इतनी आमदनी नहीं है कि वह कभी इतनी बड़ी रकम के बारे में सोच भी सके।

बैंक कर्मी के पैन कार्ड पर सन 2019-20 में बड़ा लेनदेन हुआ है। यह विवरण विभाग के इनसाइड़ पोर्टल पर शो हुआ है। जिसके बाद नोटिस जारी किया गया है। - नेम सिंह, आयकर अधिकारी

इसे भी पढ़ें ... Aligarh: जूस वाले के बाद ताला कारीगर को 89 लाख का नोटिस, किराए के मकान में रह रहा बिना बिजली
नोटिस के बाद परिवार में घबराहट, जवाब में कहा- पैन कार्ड का दुरुपयोग हुआ
करन कहते हैं कि हमने तो कभी इतनी रकम बैंक में भी नही देखी। नोटिस मिलने पर पूरा घर घबराया हुआ है। ये मामला पैन कार्ड के दुरुपयोग का हो सकता है। इसके लिए विभाग ने 31 मार्च को कार्यालय में नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए कहा। करन ने अपने पैन कार्ड के दुरुपयोग होने की बात ही जवाब में कही है।

करन ने नोएडा में किया था काम
करन वाल्मीकि ने बताया कि वह वर्ष 2018 में नोएडा गया था। वहां उसने दो साल तक गत्ते की फैक्टरी में नौकरी की थी। उसे 8,500 रुपये मिलते थे। नौकरी के लिए उससे कुछ दस्तावेज लिए गए थे। फैक्टरी नोएडा के सेक्टर-4 में थी। करन का मानना है कि वहीं पर दिए गए उसके दस्तावेज का गलत इस्तेमाल हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए।

खुद का मकान भी नहीं

करन कुमार के पास अपना खुद का मकान भी नहीं है। वे अपने पिता के बनाए हुए मकान में पत्नी के साथ रहते हैं। करन कुमार को महीने के 14200 रुपये मिलते हैं। अपने और बेटों को मिलने वाले पैसे से घर की गुजर होती है। यह रकम इतनी नहीं है कि आयकर जमा करने के दायरे में आ सके।

तीन जगह दिया था पेन कार्ड
आयकर विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस में करन कुमार के पैन कार्ड का इस्तेमाल कहां किया गया है इसका जिक्र नहीं है। लेकिन करन कुमार का कहना है कि उसने तीन जगह पर पूर्व में पैन कार्ड जमा किया था। इसमें एक दिल्ली की नामी सीमेंट कंपनी ,दूसरी जगह आरसीएम कंपनी व तीसरी जगह एक बैंक में पैन कार्ड दिया था । करन ने अपने पैन कार्ड के दुरुपयोग किए जाने की जांच की मांग की है।

115 नोटिस आयकर विभाग की ओर से जारी हुए
अलीगढ़ के आयकर विभाग ने उन पैन कार्ड और खातों को रडार पर लेना शुरू किया है, जिनमें कुछ वर्षों तक तो आयकर रिटर्न भरा गया। इसके बाद रिटर्न भरना बंद कर दिया गया। रिटर्न भरना बंद करने के बाद इन खातों में बड़ी रकम का लेनदेन तो हुआ लेकिन आयकर अदा नहीं किया गया। ऐसे लोगों को ही धारा 148 में 115 नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसी तरह के नोटिस जूस वाले रईस और ताला कारीगर योगेश के पास पहुंचे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed