Aligarh: संरक्षित पशु का निकला मीट, मीट विक्रेता सहित दो पर रिपोर्ट दर्ज, एक आरोपी को पकड़ कर भेजा जेल
पुलिस ने बरामद मीट का सैंपल जांच के लिए मथुरा की प्रयोगशाला भेजने के साथ ही शरीफ की तहरीर पर गोरक्षा समिति और बजरंग दल के पदाधिकारियों सहित 10-12 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी।
विस्तार
20 दिसंबर को मीट विक्रेता शरीफ कुरैशी और उसके साथी के पास से बरामद मीट संरक्षित पशु का ही था। प्रयोगशाला की जांच में यह खुलासा होते ही हरदुआगंज थाना पुलिस ने मीट विक्रेता सहित दो लोगों के खिलाफ संरक्षित पशु अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली। एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है।
गोरक्षा समिति के संतोष कुमार निवासी अभुआपुरा थाना किरावली जनपद आगरा ने अपने साथियों के साथ 20 दिसंबर को हरदुआगंज में मीट बेचने वाले शरीफ कुरैशी और उसके एक साथी को बाइक पर मीट ले जाते पकड़ा था। आरोप लगाया था कि शरीफ कुरैशी के पास मिला मीट संरक्षित पशु का है। इन लोगों ने शरीफ और उसके साथी को पीटने के साथ बाइक तोड़ दी थी।
बाद में पुलिस ने बरामद मीट का सैंपल जांच के लिए मथुरा की प्रयोगशाला भेजने के साथ ही शरीफ की तहरीर पर गोरक्षा समिति और बजरंग दल के पदाधिकारियों सहित 10-12 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। मीट विक्रेता को पीटने और बाइक तोड़ने के आरोप में दो लोगों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से जेल भेज दिया गया था।
प्रयोगशाला की रिपोर्ट आते ही गोरक्षा समिति के संतोष कुमार ने हरदुआगंज थाने पहुंचकर मीट विक्रेता और उसके साथी पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। एसएसपी से भी शिकायत की। इस पर दरोगा धीरेंद्र सिंह की ओर से मीट विक्रेता शरीफ कुरैशी और मोहसिन निवासी सराय रहमान के विरुद्ध संरक्षित पशु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मोहसिन को पकड़ लिया, जिसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है। शरीफ कुरैशी फरार है। थाना पुलिस के अनुसार जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि घटना वाले दिन से शरीफ कुरैशी दुकान बंद कर फरार है।
घटना के दिन ही सूचना पुष्ट थी
0भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज भारद्वाज का कहना है कि घटना के दिन ही पुष्ट सूचना थी कि आरोपी संरक्षित पशु के मीट की बिक्री कर रहे हैं। पुलिस को बताया भी गया, इसके बावजूद हरदुआगंज पुलिस ने कुछ लोगों को बचाने की कोशिश की। मौके पर पकड़े गए मीट विक्रेता शरीफ कुरैशी और उसके साथी को छोड़ दिया गया। जल्द ही उच्चाधिकारियों से मिलकर सही स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
तब शरीफ ने भैंस का मीट बताया था
सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया कि घटना वाले दिन मीट विक्रेता शरीफ कुरैशी ने बरामद 20 किलोग्राम मीट भैंस का बताया था। पुलिस की पूछताछ में कहा था कि सराय रहमान थाना बन्ना देवी के मीट विक्रेता विक्रेता मोहसिन के पास से वह भैंस का मीट खरीदकर लाया था। प्रयोगशाला की जांच में संरक्षित पशु का मीट पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कर हरदुआगंज पुलिस ने मोहसिन को पकड़ लिया। शरीफ कुरैशी की तलाश में टीम लगी है।