Aligarh News: जूस विक्रेता ने दिया आयकर विभाग को जवाब, पुलिस ने भी लिए बयान, रईस ने बताया यह
जूस विक्रेता रईस ने आयकर विभाग को बताया कि जूस का स्टाॅल लगाता हूं। जिसमें 40 हजार रुपये महीने का काम होता है। जिससे प्रति दिन औसतन 300 रुपये की ही बचत हो पाती है। उसका पुश्तैनी मकान दो कमरों का है। उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग किया गया है।
विस्तार
अलीगढ़ में जूस विक्रेता रईस को 7.79 करोड़ रुपये का आयकर नोटिस जारी होने के मामले में 28 मार्च को पीड़ित ने विभाग के पोर्टल पर अपना जवाब दाखिल किया। साथ ही पुलिस ने भी उसके बयान दर्ज किए, क्योंकि रईस ने इस प्रकरण में मुकदमा भी दर्ज कराया है।
आयकर विभाग को दिए बयान में रईस ने कहा है कि वह जूस का स्टाॅल लगाता है। जिसमें 40 हजार रुपये महीने का काम होता है। जिससे प्रति दिन औसतन 300 रुपये की ही बचत हो पाती है। उसका पुश्तैनी मकान दो कमरों का है। उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग किया गया है। इसी मामले में उसने मुकदमा भी दर्ज कराया है।
28 मार्च को ही थाना सिविल लाइन पुलिस ने रईस के बयान दर्ज किए। इसमें रईस ने कहा कि पांच साल पहले जब आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक कराने के लिए अपील की गई थी, तब उसने एक जन सुविधा केंद्र पर अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक कराया था। उसके पैन कार्ड का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है। उसने अपनी जिंदगी में न कोई कंपनी खोली है और न कभी करोड़ों रुपये का लेनदेन किया है।
रईस के मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। अगर पुलिस को पंजाब जाने की जरूरत पड़ेगी तो वहां भी जाएगी। इस मामले में दस्तावेजों के गलत इस्तेमाल के साथ-साथ यह भी जांच की जा रही है कि कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं, जो लोगों को प्रलोभन देकर उनके दस्तावेज का गलत प्रयोग करता हो।-अभय कुमार पांडेय, सीओ सिविल लाइन।
मास्टर माइंड का क्राइम रिकॉर्ड मांगा
अलीगढ़ पुलिस ने पंजाब पुलिस से मास्टर माइंड दीपक शर्मा का क्राइम रिकॉर्ड मांगा है। अलीगढ़ पुलिस की टीम भी पंजाब के गोबिंदगढ़, पटियाला अन्य स्थानों पर जा सकती है।