{"_id":"6137c5688ebc3ec9087fab5d","slug":"model-video-of-raja-mahendra-pratap-university-ready-cm-will-see-today-city-office-news-ali2725943136","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीगढ़ः राजा महेंद्र प्रताप विवि का मॉडल वीडियो तैयार, आज देखेंगे सीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलीगढ़ः राजा महेंद्र प्रताप विवि का मॉडल वीडियो तैयार, आज देखेंगे सीएम
विज्ञापन

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का नक्शा।
- फोटो : CITY OFFICE

Trending Videos
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का थ्रीडी मॉडल बनकर तैयार हो गया है। मॉडल को पीडब्ल्यूडी के नोडल कार्यालय के वर्ल्ड बैंक विभाग में रखा गया है। इस कार्यालय के एसई एमएच सिद्दीकी ने मंगलवार को अब तक की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित स्टाफ को निर्देशित किया। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के बुधवार के दौरे में विवि के संबंध में होने वाली प्रस्तुति की जानकारी ली। सर्किट हाउस में सीएम इसका मॉडल, वीडियो फिल्म, निर्माण कार्य की प्रस्तावित रूपरेखा सहित अन्य जानकारी करेंगे। वर्ल्ड बैंक विभाग के एक्सईएन अनिल शर्मा इस प्रोजेक्ट को देख रहे हैं। अब यही संस्था विवि का निर्माण करा रही है, पहले ये जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई थी।
ये होंगे निर्माण
प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, लाइब्रेरी, कॉमन फैसिलिटी सेंटर, पुरुष छात्रावास, महिला छात्रावास, वीसी लॉज, अधिकारियों के आवास, गार्ड रूम सहित अन्य निर्माण। ये समस्त निर्माण कार्य लगभग 24917.94 वर्गमीटर में होंगे। विवि के निर्माण की अधिसूचना 22 नवंबर 2019 को जारी हुई थी, जिसके लिए कुलसचिव और वित्त अधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है। विवि के क्षेत्राधिकार में अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस के लगभग 395 महाविद्यालय शामिल होंगे।
विवि में प्रस्तावित विभाग और कोर्स
स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज में बैचलर इन वोकेशनल कोर्स, पशु एवं डेयरी तकनीकी प्रशिक्षण, कम्यूनिकेटिव इंग्लिश, फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स होगा। स्कूल ऑफ एडवांस लर्निंग में डिपार्टमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग, डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी, डिपार्टमेंट डिसीजन साइंस, डिपार्टमेंट ऑफ एडवांस मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ रिन्यूएबिल एनर्जी होंगे। स्कूल ऑफ मल्टीलिंग्वल स्टडीज में स्कूल ऑफ स्प्रिचुअल साइंस एंड योगा, स्कूल ऑफ ह्ययूमिनटीज आर्ट एंड सोशल साइंस, स्कूल ऑफ ट्रांसडिस्पिलनरी साइंस कोर्स चालू होंगे।
ऐसे बनेगा विवि
1- 92.27 एकड़ जमीन पर बनेगा विश्वविद्यालय
2- परियोजना की लागत (प्रथम चरण) 101 करोड़ रुपये
3- पहली किस्त के तौर पर 10 करोड़ रुपये अवमुक्त हुए हैं
4- परियोजना की पूरा होने का समय जनवरी 2023 तक
विज्ञापन
Trending Videos
ये होंगे निर्माण
प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, लाइब्रेरी, कॉमन फैसिलिटी सेंटर, पुरुष छात्रावास, महिला छात्रावास, वीसी लॉज, अधिकारियों के आवास, गार्ड रूम सहित अन्य निर्माण। ये समस्त निर्माण कार्य लगभग 24917.94 वर्गमीटर में होंगे। विवि के निर्माण की अधिसूचना 22 नवंबर 2019 को जारी हुई थी, जिसके लिए कुलसचिव और वित्त अधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है। विवि के क्षेत्राधिकार में अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस के लगभग 395 महाविद्यालय शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवि में प्रस्तावित विभाग और कोर्स
स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज में बैचलर इन वोकेशनल कोर्स, पशु एवं डेयरी तकनीकी प्रशिक्षण, कम्यूनिकेटिव इंग्लिश, फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स होगा। स्कूल ऑफ एडवांस लर्निंग में डिपार्टमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग, डिपार्टमेंट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी, डिपार्टमेंट डिसीजन साइंस, डिपार्टमेंट ऑफ एडवांस मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ रिन्यूएबिल एनर्जी होंगे। स्कूल ऑफ मल्टीलिंग्वल स्टडीज में स्कूल ऑफ स्प्रिचुअल साइंस एंड योगा, स्कूल ऑफ ह्ययूमिनटीज आर्ट एंड सोशल साइंस, स्कूल ऑफ ट्रांसडिस्पिलनरी साइंस कोर्स चालू होंगे।
ऐसे बनेगा विवि
1- 92.27 एकड़ जमीन पर बनेगा विश्वविद्यालय
2- परियोजना की लागत (प्रथम चरण) 101 करोड़ रुपये
3- पहली किस्त के तौर पर 10 करोड़ रुपये अवमुक्त हुए हैं
4- परियोजना की पूरा होने का समय जनवरी 2023 तक