सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Neeru pathak of Aligarh created a record by winning gold in 400 meters race

Athletics: 400 मीटर दौड़ में गोल्ड जीत अलीगढ़ की नीरू ने बनाया रिकॉर्ड, ओलंपिक में पदक जीतना है सपना

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Mon, 13 Oct 2025 01:21 PM IST
विज्ञापन
सार

नीरू कहतीं हैं कि उनका सपना ओलंपिक में पदक जीना है। उनके पिता किसान राजवीर पाठक बताते हैं कि नीरू बचपन में स्कूल दौड़कर जाती थी, तब लगता था कि बच्चे की चंचलता है, लेकिन आज वही नाम रोशन कर रही है।

Neeru pathak of Aligarh created a record by winning gold in 400 meters race
एथलीट नीरु पाठक - फोटो : स्वयं
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ में इगलास क्षेत्र के गांव गदाखेड़ा की बेटी अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीरु पाठक ने एक बार फिर अलीगढ़ जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया है। भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित 40वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरू ने अंडर-20 महिला वर्ग की 400 मीटर दौड़ में 53.38 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। साथ ही नया राष्ट्रीय मीट रिकॉर्ड भी बना डाला।



जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव विवेक कुमार ने बताया कि नीरु पाठक ने 2017 में जिन्सना मैथ्यू द्वारा बनाए गए 53.52 सेकंड के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। राष्ट्रीय स्तर पर 400 मीटर का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड हिमा दास के नाम है, जिन्होंने 2018 में 50.79 सेकंड का समय दर्ज किया था। नीरु पाठक के नाम पहले से ही अंडर-18 बालिका वर्ग में भी 400 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है, जो 52.85 सेकंड का है।
विज्ञापन
विज्ञापन


लगातार रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड तोड़कर नीरु पाठक ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कुछ भी असंभव नहीं। 400 मीटर में नया मीट रिकॉर्ड बनाने पर उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की सचिव नरेंद्र कुमार ने नीरू पाठक और उनके कोच विशाल सक्सेना को हार्दिक बधाई दी।

ओलंपिक में पदक जीतना है सपना : नीरू
नीरु पाठक कहतीं हैं कि उनका सपना ओलंपिक में पदक जीना है। उनके पिता किसान राजवीर पाठक बताते हैं कि नीरू बचपन में स्कूल दौड़कर जाती थी, तब लगता था कि बच्चे की चंचलता है, लेकिन आज वही नाम रोशन कर रही है। नीरू ने खेल की शुरुआत स्कूल की प्रतियोगिताओं से की थी। कोच विशाल सक्सेना ने प्रतिभा को पहचाना और उन्हें प्रशिक्षण देना शुरू किया। सुबह 4 बजे उठकर अभ्यास करना, फिर पढ़ाई और शाम को दोबारा ट्रैक पर उतरना, यही उनकी दिनचर्या बन गई। अब तक नीरु पाठक कई प्रादेशिक और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed