{"_id":"694829dc6db3733d890218c8","slug":"properties-of-political-strongman-khalid-pappu-and-his-brother-in-law-seized-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: सियासी दबंग खालिद पप्पू और उसके बहनोई की 3.17 करोड़ की संपत्तियां कुर्क, लगाया बोर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: सियासी दबंग खालिद पप्पू और उसके बहनोई की 3.17 करोड़ की संपत्तियां कुर्क, लगाया बोर्ड
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:40 PM IST
सार
जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें पप्पू के नाम के दो प्लाट, उसकी पत्नी के नाम की एक कार और रफत अली के नाम का एक प्लाट शामिल है। 21 दिसंबर दिन में मुनादी कराकर संपत्ति कुर्की का बोर्ड लगाया गया।
विज्ञापन
संपत्तियों की कुर्की
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ जिले के सियासी दबंगों में शुमार हिस्ट्रीशीटर खालिद हसन खां पप्पू पर इस साल में दूसरी बार बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने गैंगस्टर के तहत पप्पू व उसके बहनोई की 3.17 करोड़ की चार संपत्तियों को रविवार को कुर्क कर लिया है।
Trending Videos
सीओ तृतीय सर्वम सिंह के अनुसार बरगद हाउस निवासी खालिद उर्फ पप्पू व मेडिकल रोड सिविल लाइंस हाल इकरा कालोनी क्वार्सी निवासी उसके बहनोई रफत अली पर क्वार्सी थाने में गैंगस्टर में कार्रवाई की गई थी। पप्पू पर जमीनी धोखाधड़ी, हत्या, डकैती, हत्या के प्रयास आदि के 26 अपराध दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि पप्पू व उसके बहनोई द्वारा अपराध से यह संपत्ति अर्जित की गई है। इन संपत्तियों को चिह्नित कर कुर्क करने के संबंध में डीएम से अनुमोदन लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें पप्पू के नाम के दो प्लाट, उसकी पत्नी के नाम की एक कार और रफत अली के नाम का एक प्लाट शामिल है। 21 दिसंबर दिन में मुनादी कराकर संपत्ति कुर्की का बोर्ड लगाया गया। इस दौरान सीओ के साथ क्वार्सी व सिविल लाइंस थानों की पुलिस भी मौजूद रही। कार को थाने में खड़ा कराया गया है। इससे पहले साल सितंबर माह में भी पप्पू व उसके बहनोई की छह संपत्तियों को कुर्क किया गया था।
पप्पू के भाई ने लड़ा था विधानसभा चुनाव
खालिद पप्पू व उनके भाई मुजाहिद गुड्डू सियासत में भी खासे सक्रिय हैं। मुजाहिद गुड्डू ने वर्ष 2007 में बसपा से छर्रा सीट से विधायकी का चुनाव भी लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे। बाद में वे सपा में शामिल हो गए। बसपा शासन काल में दोनों भाइयों बरगद हाउस स्थित आवास कुर्क किए गए थे, जो बाद में अदालत से रिलीज हुए।
