{"_id":"681f398d2af2c7d71c0eb7e1","slug":"reserved-stock-of-petrol-diesel-and-gas-2025-05-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: पेट्रोल-डीजल और गैस का स्टॉक आरक्षित रखेंगे पंप और एजेंसी संचालक, निर्देश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: पेट्रोल-डीजल और गैस का स्टॉक आरक्षित रखेंगे पंप और एजेंसी संचालक, निर्देश जारी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 10 May 2025 05:06 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल पंप और गैस एजेंसी वालों को स्टॉक रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। गैस एजेंसियों को गोदामों में 100-100 गैस सिलेंडर का अतिरिक्त स्टॉक रखने का आदेश दिया गया है।

पेट्रोल पंप
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सीमा पर बनी मौजूदा स्थिति को देखते हुए अलीगढ़ जिला प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर 5 हजार लीटर डीजल और 2 हजार लीटर पेट्रोल आरक्षित रखने के निर्देश जारी किए हैं।

Trending Videos
इसके अतिरिक्त, जिले की सभी गैस एजेंसियों को भी अपने गोदामों में 100-100 गैस सिलेंडर का अतिरिक्त स्टॉक रखने का आदेश दिया गया है। यह निर्णय जिले में ईंधन और रसोई गैस की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में आम जनता को असुविधा का सामना न करना पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालकों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे अपनी तेल आपूर्ति कंपनियों को एडवांस ड्राफ्ट भेजकर ईंधन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन जिले में डीजल और पेट्रोल की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सतर्क है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।