{"_id":"69484f1e21c7a1c23d028fc8","slug":"all-property-was-usurped-by-preparing-a-fake-will-fir-naini-news-c-257-1-sald1006-118956-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj News: फर्जी वसीयत तैयार कर हड़प ली सारी संपत्ति, एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj News: फर्जी वसीयत तैयार कर हड़प ली सारी संपत्ति, एफआईआर
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रयागराज
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
इलाके में एक जालसाज ने एक व्यक्ति के मरने के बाद उसका फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी वसीयत के जरिए सारी संपत्ति अपने नाम करा ली। शिकायत की जांच के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम बसदेया (बरईपुर) निवासनीय मीना कुमारी का कहना है कि उनके पिता राम अभिलाष की 24 अक्तूबर 2022 को मृत्यु हो गई थी। आरोप है कि उसके पड़ोसी ने पिता के मरने के एक माह बाद फर्जी कूटरचित, दस्तावेज तैयार कर चल अचल संपत्ति का अपने नाम वसीयत करा लिया।
मीना कुमारी का आरोप है कि जब उसे पता चला तो उसने इसकी शिकायत तहसील दिवस में की। जिसकी जांच ग्राम विकास अधिकारी जिया कुशवाहा ने की तो मामला सही साबित हुआ। इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी जिया कुशवाहा ने मऊआइमा थाने में आरोपी धर्मेंद्र कुमार निवासी बसदेया (बरईपुर) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। मऊआइमा इंस्पेक्टर पंकज अवस्थी ने बताया कि राम पंचायत अधिकारी जिया कुशवाहा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। विवेचना के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम बसदेया (बरईपुर) निवासनीय मीना कुमारी का कहना है कि उनके पिता राम अभिलाष की 24 अक्तूबर 2022 को मृत्यु हो गई थी। आरोप है कि उसके पड़ोसी ने पिता के मरने के एक माह बाद फर्जी कूटरचित, दस्तावेज तैयार कर चल अचल संपत्ति का अपने नाम वसीयत करा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मीना कुमारी का आरोप है कि जब उसे पता चला तो उसने इसकी शिकायत तहसील दिवस में की। जिसकी जांच ग्राम विकास अधिकारी जिया कुशवाहा ने की तो मामला सही साबित हुआ। इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी जिया कुशवाहा ने मऊआइमा थाने में आरोपी धर्मेंद्र कुमार निवासी बसदेया (बरईपुर) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। मऊआइमा इंस्पेक्टर पंकज अवस्थी ने बताया कि राम पंचायत अधिकारी जिया कुशवाहा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। विवेचना के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
